आखिर ऐसा क्या हुआ जो निया शर्मा को फैन्स को देनी पड़ी वार्निंग? बोलीं- अपनी हद में रहें...

निया शर्मा ने फैन्स को हद में रहने की हिदायत दी है. लेकिन ये भी बता दिया कि कौन सी लाइन क्रॉस की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निया शर्मा फोटो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस निया शर्मा की खूबसूरती के कायल फैन्स की कमी नहीं है. शायद इसलिए निया शर्मा को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार और प्यार भरी वॉर्निंग देनी पड़ गई है. निया शर्मा ने फैन्स को हद में रहने की हिदायत दी है. लेकिन ये भी बता दिया कि कौन सी लाइन क्रॉस की जा सकती है. हालांकि इस वॉर्निंग को अनदेखा कर निया शर्मा के फैन्स उनकी उसी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आलम ये है कि एक घंटा भी नहीं हुआ होगा पोस्ट को शेयर हुए और उस पर फैन्स ने हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी है. चलिए बताते हैं ये वॉर्निंग का माजरा क्या है. और कैसा है निया शर्मा का अवतार.

अगर आप निया शर्मा के फैन हैं तो घबराइए नहीं. मामला इतना भी गंभीर नहीं है. निया शर्मा ने अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज के साथ एक कैप्शन शेयर किया है, जो किसी वॉर्निंग से कम नहीं माना जा सकता. हालांकि उस वॉर्निंग में भी निया शर्मा की अपने आईलाइनर के लिए दीवानगी छुपी है. निया शर्मा अक्सर अपने फैब्यूलस लुक्स के साथ साथ अपने आईलाइनर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. खूबसूरत आंखों पर वो आई लाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं. इस बार भी उनका फोकस अपने आईलाइनर पर ही है. चंद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए निया शर्मा ने उसे कैप्शन दिया है कि अपनी लाइन कभी क्रॉस न करें. जब तक की वो आईलाइनर न हो. मतलब निया शर्मा ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि आईलाइनर की खातिर वो कुछ भी एक्सपेरिमेंट करने को तैयार हैं.

Advertisement


निया शर्मा ने अपने ऑलटाइम फेवरेट ब्लैक कलर के आउटफिट में कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने बालों को नीचे से कर्ल कर खुला रखा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टाइलिश अवतार के बावजूद निया शर्मा की आंखों से आप नजरें नहीं हटा सकेंगे, जिन्हें निया शर्मा ने ब्लैक आईलाइनर से सजाया है. आईलाइनर को थोड़ा थिक रखा गया है, जो आंखों की गहराई को और बढ़ा रहा है. निया शर्मा की आंखों में डूबने के लिए फैन्स की बेताबी इससे ही समझी जा सकती है कि महज एक घंटे में इस पोस्ट को 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?