जब निया शर्मा के पास 9 महीने तक नहीं था काम, बोलीं- वो समय मुझे दोबारा नहीं जीना...

निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया है कि किस तरह वह नौ महीने तक बिना काम के रही थीं और एक रुपया भी नहीं कमाया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा (Nia Sharma) ने शेयर किए संघर्ष के दिन
नई दिल्ली:

टीवी और फिल्मों के पर्दे पर नजर आने वाले सितारों की जिंदगी काफी आकर्षक दिखती है. हर कोई इसी तरह की लाइफ जीना चाहता है. लेकिन इस चकाचौंध भरी जिंदगी के पीछे एक लंबा संघर्ष भी होता है. इस संघर्ष को निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक इंटरव्यू में शेयर किया है. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में फैन्स के साथ जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में नौ महीने तक उन्होंने एक रुपया तक नहीं कमाया था. 

निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया, 'मैं अपने ही बलबूते इस इंडस्ट्री में आई थी. 'एक हजारो में मेरी बहना है (2013)' ने मुझे पहचान दिलाई. उसके बाद पूरा एक साल का गैप था. तो 'एक हजारों में मेरी बहन है' से लेकर 'जमाई राजा (2014)' तक नौ महीने का गैप था. मैं मुंबई में अकेली थी. नई थी, इसलिए मेरे दोस्त भी नहीं थे. मैंने खुद पर काम किया. मैंने बैली डांसिंग सीखना शुरू किया. वो जो 9 महीने गुजर गए और मैंने पाया कि कोई काम नहीं था. कुछ नहीं था. मैंने एक रुपया तक नहीं कमाया. दोस्त भी नहीं थे. मुझे लगता है कि एक वो समय था जो मुझे दोबारा नहीं जीना था.'

निया शर्मा (Nia Sharma Videos) ने बताया कि आज के दिनों की तरह उन दिनों इंस्टाग्राम आय का स्रोत नहीं हुआ करता था. उन्होंने यह भी कहा कि बेशक अभी उनके पास कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है लेकिन म्यूजिक वीडियो, ब्रांड कौलेबोरेशंस और अन्य काम चल रह रहे हैं. निया शर्मा का नया सॉन्ग 'दो घूंट' इन दिनों धूम मचाए हुए है और जमकर देखा जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report
Topics mentioned in this article