निया शर्मा ने सलमान खान के साथ किया इस गाने पर डांस, तो एक्टर बोले- दूध लस्सी वाले गाने भी आएंगे या फिर...

निया शर्मा का गाना 'फूंक ले' कल यानी कि 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में निया का देसी अंदाज देखने को मिलने वाला है. वहीं इस गाने को प्रमोट करने निया बिग बॉस के मंच पर गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया शर्मा ने सलमान खान के साथ किया इस गाने पर डांस,
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फैंस उनके इस खुशमिजाज अंदाज के दीवाने हैं. फिलहाल तो हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ झूमकर डांस करती दिख रही हैं. वहीं सलमान भी निया के डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बिग बॉस के घर का है. जहां निया पहले भी अपने अंदाज से सभी का दिल जीत चुकी हैं. 

सलमान खान के साथ किया डांस
आपको बता दें कि निया शर्मा का गाना 'फूंक ले' कल यानी कि 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में निया का देसी अंदाज देखने को मिलने वाला है. वहीं इस गाने को प्रमोट करने निया बिग बॉस के मंच पर गई हैं जहां पर निया शर्मा सलमान खान के साथ अपने नए गाने पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में आगे सलमान खान निया से कहते हैं कि  'दूध लस्सी वाले गाने आएंगे या फिर यही दो घूंट वगैरा', इसके बाद निया अपने साथ परफॉर्म करने को कहती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खास पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले इस गाने ने जीता था फैंस का दिल  
आपको बता दें कि इससे पहले निया शर्मा का 'सात समंदर पार' गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को निया के फैंस ने काफी पसंद किया. वहीं निया के 'दो घूंट' गाने ने तो धूम मचा दी थी. बता दें कि निया ने अपने करियर की शुरुआत काली सरियर से की थी. वहीं आज निया सभी की फेवरेट लिस्ट में जुड़ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया