निया शर्मा ने क्लब में टेबल पर खड़े हो किया 'दो घूंट' गाने पर डांस, एक्ट्रेस का अंदाज देख जमा हुईं लोगों की भीड़  

निया शर्मा (Nia Sharma Video) के फैन पेज पर हाल ही में शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है, इस वीडियो में निया क्लब में नजर आ रही हैं जो कि टेबल पर खड़े होकर अपने गाने 'दो घूंट' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निया शर्मा ने क्लब में टेबल पर खड़े हो किया 'दो घूंट' गाने पर डांस
नई दिल्ली:

निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने धमाकेदार अंदाज से लोगों को अपना फैन बना लिया है. सोशल मीडिया पर निया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, फैंस जमकर उनके अंदाज की तारीफ करते हैं. निया अपने अभिनय के साथ ही अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन फिलहाल तो निया शर्मा की हाल ही में शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं, इस वीडियों में निया क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं और उनका ़डांस देखने के लिए फैंस की जमकर भीड़ लगी नजर आ रही हैं. 

टेबल पर खड़े हो यूं किया डांस 
निया शर्मा (Nia Sharma Video) के फैन पेज पर हाल ही में शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है, इस वीडियो में निया क्लब में नजर आ रही हैं जो कि टेबल पर खड़े होकर अपने गाने 'दो घूंट' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं, उनका डांस देखने के लिए उनके चाहने वालों की तगड़ी भीड़ नजर आ रही हैं. फिलहाल तो फैंस निया की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं निया 
निया शर्मा (Nia Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'काली' सीरियल से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की, लेकिन निया को पॉपुलेरिटी 'एक हजारो में मेरी बहना है' सीरियल से मिली, कुछ समय पहले निया के वेब सीरिज जमाई राजा 2.0 भी रिलीज हुई थी. जिसमें निया शर्मा और रवि दुबे की केमिस्ट्री ने धूम मचा दी थी. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार