Nia Sharma ने दोस्त के साथ झूमकर किया डांस, देखें Video

निया शर्मा ने अपनी खास दोस्त रेहाना पंडित के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में दोनों दोस्त खूब इंजॉय कर रही हैं. निया शर्मा अकसर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा (Nia Sharma) रेहाना पंडित के साथ यूं डांस करती आईं नजर
नई दिल्ली:

निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.वे आए दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं अब निया ने अपनी खास दोस्त रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में दोनों दोस्त खूब इंजॉय कर रही हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) अकसर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करती हैं. इस वीडियो में भी वह खूब मजे करती दिखाई दे रही हैं. वैसे भी निया शर्मा और रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के डांस स्टेप बहुत ही कमाल के हैं.

सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं निया शर्मा
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा को सोशल मीडिया पर उनके बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. वह अकसर दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी खास दोस्त रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में दोनों दोस्त खूब इंजॉय करती दिख रही हैं. इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस को दोनों सहेलियों का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 

निया शर्मा और रेहाना पंडित
निया शर्मा (Nia Sharma) अकसर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करती हैं. इस वीडियो में भी वह खूब मजे करती दिखाई दे रही हैं. वैसे भी निया शर्मा और रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के डांस स्टेप बहुत ही कमाल के हैं और इसके साथ ही उनका स्वैग भी देखने वाला है. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं. 

निया शर्मा का टीवी करियर
निया शर्मा (Nia Sharma) के एक्टिंग की बात करें तो उन्हें 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' में देखा जा चुका है. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. रेहाना पंडित को 'कुमकुम भाग्य' में देखा जा सकता है, जहां उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा
Topics mentioned in this article