Nia Sharma ने पहले तोड़ीं कांच की प्लेटें, फिर उन पर जमकर किया डांस- देखें Video

निया शर्मा (Nia Sharma Dance Video) इस वीडियो में निया शर्मा टूटी हुई प्लेटों पर डांस कर रही हैं और भरपूर इंजॉय कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निया शर्मा (Nia Sharma Dance Video) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

निया शर्मा टीवी की बेहदरीन अदाकारा हैं और टीवी सीरियल 'जमाई राजा' की वजह से खास पहचान भी रखती हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं और वह ट्रोलर्स को भी बखूब जवाब देती हैं. निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma Dance Video) भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ 'जमाई राजा' के को-स्टार रवि दुबे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में निया शर्मा टूटी हुई प्लेटों पर डांस कर रही हैं. 

निया शर्मा ने कांच की प्लेटों पर किया डांस
निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में निया शर्मा पहले रवि दुबे के साथ मिलकर कांच की प्लेटें तोड़ती हैं और फिर उसके बाद उन प्लेटों पर जमकर डांस करती हैं. इस तरह निया शर्मा का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

नागिन में नजर आ चुकी हैं निया शर्मा
निया शर्मा (Nia Sharma) की एक्टिंग की बात करें तो उन्हें 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' में देखा जा चुका है. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 63 लाख फॉलोअर्स हैं. निया शर्मा नियमित तौर पर अपने ग्लैमरस लाइफस्टाइल के बारे में इंस्टाग्राम पर रू-ब-रू करवाती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War: Donald Trump और Zelenskyy को मुलाकात से निकलेगा रास्ता? | News Headquarter
Topics mentioned in this article