लेटेस्ट फोटो में अपनी हील वाली सैंडल खाती दिखीं निया शर्मा, फैंस ने हैरानी से पूछा- अब ये क्या बवाल है?

निया शर्मा ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वह हील वाली सैंडल खाती दिख रही हैं और वह कैमरे के लिए पोज देती दे रही हैं. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है, स्नीकर गर्ल, जिसने (चॉकलेट) हील्स खा ली. निया ने 3 फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया शर्मा ने हील वाली सैंडल खाते हुए शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो वीडियो से धमाल मचाती रहती हैं. लेटेस्ट फोटो उन्होंने हील वाली सैंडल के साथ शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि वह होटल रूम में हैं. उन्होंने बाथरॉब और शूज पहनी है. उनके हाथ में रेड कलर की सैंडल है और वह कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है, स्नीकर गर्ल, जिसने (चॉकलेट) हील्स खा ली. 

निया ने 3 फोटो शेयर की है, एक फोटो में उन्होंने सैंडल दोनों हाथों में पकड़ी है, दूसरी फोटो में सैंडल का हील खाते हुए फोटो के लिए पोज दे रही हैं. वहीं एक और फोटो में वह मिरर सेल्फी ले रही हैं. यह फोटो काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल फोटो में दिख रहा सैंडल चॉकलेट का बना है, जिसे निया खाती दिख रही हैं. इस फोटो को देख कर कोई भी धोखा खा सकता है कि निया सच में अपना सैंडल खा रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि निया शर्मा टीवी शो एक हज़ारों में मेरी बहना है में नजर आई थीं. इसके बाद वह ज़ी टीवी के एक शो जमाई राजा में रोशनी के रोल में दिखी थीं. वहीं इश्क़ में मर जावा, नागिन 4 और गुम है किसी के प्यार में जैसे कई टीवी सीरियल में भी उनके काम को काफी सराहा गया. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में चीन | Breaking News