निया शर्मा ने रवि दुबे के साथ किया डांस तो पत्नी ने कहा- 200 टेक करवाए होंगे इसके...देखें Video

निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) भी दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निया शर्मा (Nia Sharma) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर अपने डांस के जरिये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हैं. वे आये दिन अपने फैंस के लिए अपने वीडियो डालती हैं. इसी क्रम में निया ने अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में उनके साथ टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) भी दिखाई दे रहे हैं. निया (Nia Sharma Dance Video) इस वीडियो में रवि के साथ बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, “आप बहुत अच्छे हैं...ऑन द स्पॉट डांस के लिए राजी होने के लिए बहुत शुक्रिया”.

निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) का यह डांस वीडियो हमेशा की तरह उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. महज कुछ देर पहले शेयर किये गए इस वीडियो पर 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं, निया के चाहने वालों ने वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने भी निया के डांस वीडियो पर कमेंट किया है. सरगुन लिखती हैं, “200 टेक करवाए होंगे इसके”. जिस पर निया (Niya Sharma Photos) कहती हैं, “5 में मान गया”. वहीं, रवि दुबे वीडियो रील पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, “कल पता चला कि एक रील के लिए कितना पसीना बहाना पड़ता है”.

Advertisement

बता दें, निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. निया (Nia Sharma TV Serials) को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को एकता कपूर के टीवी शो ‘नागिन 4' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: थाने जाने से पहले पत्नी और बेटी संग दिखे 'Pushpa', पूछताछ के लिए पहुंचे Allu Arjun
Topics mentioned in this article