OTT Releases This Week : घबराइए मत! सिनेमाघरों में नहीं है इस हफ्ते नई फिल्में तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डालिए नजर, वीकेंड नहीं रहेगा खाली

New Releases On Netflix To Amazon Prime Video: इस हफ्ते सिनेमाघरों में अगर नई फिल्म नहीं देख पा रहे हैं तो नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नवंबर के आखिरी हफ्ते में इन ई फिल्में और सीरीज को अभी से देख डालें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वीक में OTT पर देखें क्राइम-थ्रिलर से कॉमेडी सीरीज-फिल्में
नई दिल्ली:

OTT Releases This Week : एंटरटेनमेंट के लिहाज से नवंबर का महीना शानदार रहा है. इस महीने कई फिल्में थिएटर पर आईं, जिसमें 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. वहीं, नवंबर के दूसरे हफ्ते में तमिल सिनेमा से साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' भी रिलीज हुई. बीते हफ्ते से थिएटर में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' भी चल रही है. इस बीच ओटीटी पर भी अलग ही मनोरंजन चल रहा है. ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज लगातार आ रही हैं. वहीं, नवंबर के आखिरी हफ्ते में कुछ शानदार सीरीज और फिल्में देखी जा रही हैं. इससे पहले दिसंबर शुरू हो, आप अभी इन सीरीज और फिल्मों को देख डालें.

लकी भास्कर (नेटफ्लिक्स)

साउथ एक्टर दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी स्टारर तेलुगू क्राइम मूवी अब ओटीटी पर हाजिर है. फिल्म लकी भास्कर बीती 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. लकी भास्कर एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक मिडिल क्लास बैंकर का संघर्ष दिखाया है. इसमें बैंक की इन्वेस्टमेंट पॉलिसी में फंसते लोग और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में दिखाया गया है. आईएमडीबी ने इसे 10 में से 8.4 रेटिंग दी है.

सिकंदर का मुकद्दर
जिम्मी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म सिकंदर का मुकद्दर आज 29 नवंबर से ओटीटी के अग्रणी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. यह फिल्म साल 2008 में हीरे की चोरी पर बेस्ड है, इसमें जिम्मी शेरगिल इस केस को सॉल्व करने के लिए इन्वेस्टिगेटर के रोल में हैं.

द ट्रंक

वहीं, के-ड्रामा सीरीज द ट्रंक एक मिस्टीरियस मेलोड्रामा वाली कहानी है, जिसमें सू ह्यून जिन और गॉन्ग यू को मुख्य भूमिकाओं में देखा जा रहा है. द ट्रंक भी आज 29 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही है. द ट्रंक सीक्रेट मैरिज सर्विस के भंडाफोड़ की कहानी है, इसमें एक नदी में मिले ट्रंक के खुलने के बाद सभी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.  

पैराशूट

साउथ सिनेमा से तमिल सीरीज पैराशूट आज 29 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा रही है. पैराशूट दो बच्चों के गुम होने और उन्हें ढूंढने की कहानी है. पैराशूट में शक्ति रित्विक, इयाल, कृष्णा, कणी थिरू, शाम, काली वेंकट, किशोर, वीटीवी गणेश और भावा चेलादुराई अहम रोल में हैं.

ब्लडी बेगर

आखिर में, साउथ सिनेमा से तमिल कॉमेडी फिल्म ब्लडी बेगर भी ओटीटी पर आ चुकी है. ब्लडी बेगर आज 29 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. यह फिल्म एक भिखारी की जिंदगी पर बेस्ड है, लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब इस भिखारी की लाइफ में एक बड़ा शॉकिंग हादसा होता है. केविन, मेरिन फिलिप, अनारकली नजर, सुनील सुकदा और सलीमा फिल्म में अहम रोल में हैं.   

Advertisement

इसके अलावा पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर शुरू हुए कोरियाई ड्रामा वेन द फोन रिंग्स (when the phone rings) का नया एपिसोड आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi In Tamil Nadu: 'Shree Ram का जीवन राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार', तमिलनाडु में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article