WWE on OTT: अगर हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स तो 1 अप्रैल, 2025 की तारीख लिखकर रख लीजिए

डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स दुनियाभर में हैं. भारत में भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैान्स की कोई कमी नहीं है. अब इन्हीं फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है. अब डब्ल्यूडब्ल्यूई नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई को लेकर भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली:

WWE on OTT: 1 अप्रैल, 2025 से लिखकर रख लीजिए. ये तारीख डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स के लिए काफी मायने रखती है. पहली अप्रैल से नेटफ्लिक्स भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए नया घर बन जाएगा. इस तरह अब जिनके पास नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन होगा, वो रॉ, नेक्स्ट और स्मैकडाउन जैसे वीकली शो का भरपूर मजा ले सके हैं. इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रीमियम लाइव इवेंट जैसे समरस्लैम, मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल और आगामी रेसलमेनिया को भी ग्राहक स्ट्रीम कर सकेंगे. इस तरह फैन्स अब पूरे साल भर ही डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट्स और वीकली शो का भरपूर मजा सकेंगे. 

बेहतरीन स्क्रिप्टेड कंटेंट के साथ ही भारत में नेटफ्लिक्स के ग्राहक लाइव हिंदी कमेंट्री का भी मजा ले सकेंगे. इस मौके पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर मुख्य सामग्री अधिकारी पॉल ट्रिपल एच लेवेस्क ने भारतीय फैन्स का नेटफ्लिक्स युग में स्वागत करते हुए एक विशेष घोषणा वीडियो बनाया.

इस साझेदारी के जरिए भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स को डब्ल्यूडब्ल्यूई के सभी कार्यक्रमों तक आसान पहुंच मिल सकेगी. नेटफ्लिक्स पर डब्ल्यूडब्ल्यूई वॉल्ट से नई और एक्सक्लूसिव आर्काइवल सामग्री भी उपलब्ध होगी और लाइव या ऑन डिमांड स्ट्रीम करने की सुविधा भी होगी. रेस्लिंग के प्रति समर्पित फैन्स के साथ, भारत डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे ज्यादा जुड़े हुए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक रहा है. नेटफ्लिक्स के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई एथलेटिकिज्म, ड्रामा और लार्जर-देन-लाइफ स्टोरीटेलिंग के अपने बेजोड़ कॉकटेल के साथ और भी ज्यादा फैन्स तक पहुंचेगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Voting से पहले दिग्गजों का तूफान! Tejashwi-Owaisi और Yogi-Akhilesh की रैलियां
Topics mentioned in this article