कांस 2025 एक बार फिर अपने बेमिसाल फैशन के लिए सुर्खियों में है. अभिनेत्री नेहा पेंडसे भी इस इवेंट में पहुंची और उनकी उपस्थिति ने विंटेज ग्लैमर और ग्लोबल एलिगेंस का एक शानदार तड़का लगाया. चोपार्ड के आमंत्रण पर नेहा ने इस खास मौके के लिए रुद्राक्ष त्रिवेदी द्वारा डिज़ाइन किए गए एक शानदार ब्लैक आउटफिट को चुना — जो अपने क्लासिक सिल्हुएट्स और ड्रामैटिक स्टाइलिंग के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने कहा, यह चोपार्ड का इवेंट था, मैं कुछ ऐसा पहनना चाहती थी जो ग्लैमरस लगे — एक ऐसा लुक जिसमें ओपन नेकलाइन हो, फिगर-हगिंग सिल्हुएट हो, और ओल्ड हॉलीवुड का वह अनमिस्टेकेबल अहसास हो. इस ब्लैक ड्रेस ने वो सब कुछ दिया." यह क्लासिक भी है और आज के समय से जुड़ा हुआ भी. मेरे लिए फैशन का मतलब है आत्मविश्वास और अपनी पहचान को अपनाना. जब एक कालातीत लुक की एलिगेंस आधुनिक स्त्रीत्व के कॉन्फिडेंस से मिलती है — वहीं असली जादू होता है. मैं चाहती थी कि ये लुक न सिर्फ एक आइकॉनिक स्टाइल का उत्सव हो बल्कि मेरी खुद की यात्रा को भी दर्शाए.”
उनका यह लुक — बोल्ड और टाइमलेस — विंटेज सिनेमा को श्रद्धांजलि देता है, जबकि आधुनिकता और रेड कार्पेट की तैयारी का सार भी बनाए रखता है. यह चोपार्ड की विरासत और कांस के फैशन इतिहास को एक खूबसूरत श्रद्धांजलि है.