नेहा कक्कड़ ने Video शेयर किया अपना दर्द, बोलीं- मेरे पास अच्छा परिवार, करियर सब है लेकिन मेरी...

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर लगीं रोने, बताई अपनी जिंदगी की कुछ खास बातें...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर रोने लगीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल (Indian Idol) को जज कर रही हैं और अकसर अपनी जिंदगी की कई अहम बातों को भी शेयर करती हैं. नेहा कक्कड़ ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष किया है. आने वाले एपिसोड में चंडीगढ़ की अनुष्का के 'लुका छुपी' गाने पर प्रदर्शन के बाद जज उनकी जमकर तारीफ करेंगे. इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंजायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है. 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कहा, 'हालांकि मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं और जिसके कारण मैं चिंताओं से घिरी रहती हूं. इसके अलावा, उन्होंने अनुष्का से कहा कि वह मंच पर उनका नियंत्रण देखकर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हैं और वह भी तब जब मंच के सामने खड़े उनके माता-पिता की आंखों में उनका प्रदर्शन देखते हुए आंसू आ चुके हैं.' 

Advertisement

अनुष्का ने कहा 'नेहा मैम हमेशा से ही बहुत सहायक रही हैं. जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे एंजायटी इश्यू हैं तो उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया. इस बार जब उन्होंने मेरी प्रशंसा की तो मैं नेहा मैम जैसे व्यक्तित्व से अपने लिए सराहना पाकर खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रही हूं. उनके मुंह से अपनी सराहना सुनना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. अब से मैं अपना 200 प्रतिशत देने के लिए सुनिश्चित करूंगी और इस बात का ख्याल रखूंगी कि मैं उन्हें कभी निराश न करूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में