नीतू कपूर ने कोरियोग्राफर के साथ अपने गाने पर किया जमकर डांस, वीडियो देख आप को भी याद आ जाएंगे पुराने दिन

ये मस्ती भरा वीडियो खुद नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. डांस दीवाने जूनियर को जज करते करते नीतू सिंह को अचानक अपने दौर की याद आ गई. और वो सब छोड़ छाड़ कर दीवार फिल्म के हिट गाने पर झूमने लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रियलिटी शो के मंच पर नीतू सिंह ने पुराने दौर को याद कर जमकर मस्ती की
नई दिल्ली:

डांस दीवाने जूनियर के मंच पर शो की जज नीतू सिंह मस्ती के मूड में दिखाई दीं. अपनी फिल्मों के दौर को याद करते हुए उन्होंने ऐसा समां बांधा कि उस वक्त की यादें ताजा हो गईं. माहौल कुछ यूं बदला कि शो के दूसरे जज कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी नीतू सिंह के रंग में रंग गए. दोनों ने कुर्सी उठाई, उसे गाड़ी बनाया और बस दीवार मूवी के हिट सॉन्ग पर जमकर मचाया धमाल. दोनों की केमिस्ट्री तो लाजवाब थी ही लेकिन नीतू सिंह की एनर्जी के आगे पेस्टनजी भी कई बार फीके नजर आए. जिन्हें नीतू सिंह बार बार स्टेप्स याद दिलाती नजर आईं.

दीवार के गाने पर झूमी नीतू सिंह

शो की शूटिंग के बीच नीतू सिंह और मर्जी पेस्टनजी का ये मस्ती भरा वीडियो खुद नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. डांस दीवाने जूनियर को जज करते करते नीतू सिंह को अचानक अपने दौर की याद आ गई. और वो सब छोड़ छाड़ कर दीवार फिल्म के हिट गाने पर झूमने लगती हैं. उनके साथ मर्जी पेस्टनजी भी हैं. जो दो कुर्सियां लेकर आते हैं. ताकि गाने का फील पूरा हो सके. गाना है- 'कह दूं तुम्हें या चुप रहूं...' नीतू सिंह और मर्जी पेस्टनजी डांस तो पूरी मस्ती में कर रहे हैं, लेकिन बीच बीच में नीतू सिंह पेस्टनजी को इशारा कर स्टेप भी याद दिलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने कैप्शन दिया है गेट टिकल्ड बाय मर्जी पेस्टनजी.

दीवार के हिट सॉन्ग पर धमाल

ये गाना फिल्म दीवार का है. जिसमें नीतू सिंह ने शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. किशोर कुमार और आशा भोंसले का गाया ये गीत शानदार रोमांस से भरा हुआ है. दीवार फिल्म मेगा हिट साबित हुई थी और फिल्म के हिट होने के साथ ही इसके गाने भी लोगों की जुबां पर छा गए थे. आलम ये है कि आज भी ये गाना याद कर लोग रोमांटिक हो जाते हैं. इस वीडियो पर शो की को जज नोरा फतेही ने इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है. नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी हार्ट का इमोजी शेयर किया है.

Featured Video Of The Day
Trump का ऐलान! 'The Homeless have to move out, IMMEDIATELY' | Trump's Washington DC Plan Explained