बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अपनी खूबसूरती और डांस के साथ-साथ अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए भी पहचानी जाती हैं. कई बार तो दीवा के ग्लैमरस लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर फैंस नोरा फतेही का स्टनिंग और सिज़लिंग लुक देखकर घायल हो गए हैं. नोरा फतेही का ये लुक किड्स रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर के एक धमाकेदार एपिसोड में नजर आया. हालांकि इस शो में सबसे खास रहा नीतू कपूर और नोरा फतेही का बेहद खूबसूरत और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस. सोशल मीडिया पर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही और एवरग्रीन ब्यूटी नीतू कपूर का एक जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर अक्सर खासा एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फैंस के लिए अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. नीतू कपूर और नोरा फतेही का ये वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. दरअसल नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नीतू कपूर, मर्जी पेस्टनजी और होस्ट करण कुंद्रा के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. तीनों ने नोरा के गाने 'एक तो कम जिंदगानी' और 'रब ने बना दी जोड़ी' के 'हम हैं राही प्यार के' गाने पर डांस किया. वीडियो में सभी फुल ऑन मस्ती में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नीतू कपूर चैरी कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह वे बहुत ही ज्यादा ग्रेसफुल और एलिगेंट लग रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा है, 'Such a Vibe, अपने फेवरेट्स के साथ सेट पर होना बहुत प्यारा है'. वीडियो में नोरा फतेही के लुक पर नजर डालें तो नोरा ब्लू क्रेप बॉडीकॉन गाउन पहने हुए नजर आईं, जिसमें बीच में प्लंजिंग वी स्लिट के साथ स्क्वायर नेकलाइन थी. सोशल मीडिया पर नोरा और नीतू कपूर के इस धमाकेदार डांसिंग वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें: शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स