मुनव्वर फारूकी और आयशा खान पर आया नाजिला का रिएक्शन, बोलीं- मामला बहुत पब्लिक में खींच गया है और मैं...

बिग बॉस 17 का फिनाले से पहले मुनव्वर फारूकी और आयशा खान पर नाजिला सितैशी का रिएक्शन देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मुनव्वर फारूकी पर नाजिला का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 का फिनाले अब एक हफ्ते दूर है, जिसके चलते सेलेब्स और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो शो को लेकर अपना रिएक्शन देने से बचते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सितैशी से जब पूछा गया कि वह फिनाले में पहुंचे मुनव्वर फारूकी या आयशा खान के बारे में कुछ कहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने इन सवालों को इग्नोर किया. 

टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नाजिला से पैपराजी सवाल करते हुए दिख रही हैं. दरअसल, जब उनसे पूछा कि आयशा के बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, मुझे पता नहीं. इसके अलावा उनसे पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं तो एक्ट्रेस ने हां कहा. तीसरा सवाल क्या आप मुनव्वर को जीतते देखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने बोला, जो डिजर्व करता है वह जीतेगा. 

Advertisement

आगे वीडियो में पूछा गया कि आपको बिग बॉस 17 ऑफर हुआ था. लेकिन आप नहीं गई या अपकमिंग सीजन में जाएंगी, जिस पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे कॉन्ट्रवर्सी का हिस्सा नहीं बनना था. इसीलिए मैने मना कर दिया शो के लिए. 

Advertisement

बता दें, शो के हाल ही के कुछ एपिसोड में मुनव्वर फारूकी पर आयशा खान ने कुछ इल्जाम लगाए थे, जिसमें नाजिला का भी जिक्र हुआ था. हालांकि एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन मीडिया में नहीं दिया था. जबकि सोशल मीडिया के जरिए वह सफाई देती हुई नजर आई थीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohd Yunus On India Chicken Neck: भारत-विरोधी Bangladesh के यूनुस बेनकाब, China में दिया भड़काऊ बयान