बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है. घर के अंदर जाने वाले 13 सदस्यों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया भी शामिल हैं. हाल में वह शो में अकेली बैठकर इमोशनल होती नजर आईं. दरअसल वह अपने बच्चों खासतौर पर बेटे को लेकर परेशान थीं. उन्हें यूं रोता देख अभिषेक मल्हान उनके पास आए और पूछा कि वह क्यों रो रही हैं. इस पर आलिया ने बताया कि वह अपने बच्चों को बहुत मिस कर रही हैं. अपने बेटे के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, 'मेरा बेटा मेरा जैसा है. वो सबकुछ अपने अंदर ही रखता है. अगर उसे मेरी याद आएगी तो वो किसी से कुछ नहीं कहेगा.'
आलिया ने कहा, 'मैं भी वैसी ही हूं. मैं अपनी परेशानियां अपने अंदर ही रखती हूं. कभी किसी के साथ शेयर नहीं करती. मेरा बेटा भी बोल नहीं पाता...फिर वो बीमार हो जाता है. परेशानियों के बारे में सोच-सोच कर वो बीमार हो जाता है. उसको बुखार हो जाएगा या कुछ भी तो उस समय उसको मेरी ही जरूरत होती है. सच में अगर मैं डिवोर्स नहीं लेती तो कभी बच्चों को अकेला छोड़कर नहीं आती. मैंने केवल अपने करियर के लिए ये फैसला लिया. मैं बाथरूम में थी जब मेरे दिमाग में ये खयाल आया. लेकिन जिंदगी में सबसे जरूरी है कि हम हाथ में लिया हुआ काम पहले खत्म करें.'
बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले जब आलिया शो के होस्ट सलमान से स्टेज पर मिली थीं तो उन्होंने कहां, 'नवाजुद्दीन ने ही मुझे इस शो में जाने के लिए राजी किया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बिना किसी टेंशन के शो में जाऊं वो बच्चों को वेकेशन के लिए पेरिस ले जाएंगे'. आलिया ने इशारो-इशारों में हिंट दी कि उन्हें नवाज से 19 सालों में ऐसा सपोर्ट कभी नहीं मिला जो कि अब मिल रहा है.