बिग बॉस ओटीटी सीजन 2: आलिया सिद्दीकी की होगी सलमान खान के शो में एंट्री, यह 10 कंटेस्टेंट्स होंगे शो का हिस्सा

Bigg Boss OTT Season 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया के साथ उनका विवाद काफी सुर्खियों में रह चुका है. आलिया का असल नाम अंजली किशोर पांडे है, जो अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों के बारे में खुलकर लिखती रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss OTT Season 2: आलिया समेत यह 10 कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी रही आलिया उनकी निजी जिंदगी और कंट्रोवर्सी से बहुत आसानी से पर्दा उठा सकती हैं. ये मौका उन्हें मिल सकता है बिग बॉस ओटीटी 2 के जरिए. खबर है कि नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस शो को टीवी पर आने वाले बिग बॉस की तरह ओटीटी पर भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. जिसमें कई चर्चित और विवादित चेहरे अपना दम दिखाते नजर आ सकते हैं. लेकिन माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा सुर्खियां नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया ही बटोरेंगी जो फिलहाल खबरों में बनी हुई हैं.

क्यों चर्चा में होंगी आलिया?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया के साथ उनका विवाद काफी सुर्खियों में रह चुका है. आलिया का असल नाम अंजली किशोर पांडे है, जो अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों के बारे में खुलकर लिखती रही हैं. वैसे तो आलिया ने कभी नवाजुद्दीन के साथ अपने विवादों पर पर्दा नहीं डाला. न अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की. हाल ही में उन्होंने एक अनजान शख्स के साथ भी तस्वीर पोस्ट कर तहलका मचाया था. जिसके बाद ये खबरें आईं कि वो एक बार फिर रिलेशनशिप हैं. अब अगर वो बिग बॉस ओटीटी 2 पर दिखती हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि वो पहले से भी ज्यादा खुलकर अपने नए और पुराने रिलेशनशिप्स पर बात करेंगी और शो को अच्छा मसाला देंगी.

Advertisement

ये भी होंगे शामिल

आलिया के अलावा भी बहुत से नामी लोगों के बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होने की संभावना है. 17 जून से वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होने वाले शो में मैच मेकर और मैरिज कंसलटेंट सीमा टपारिया का आना तय है. वो पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. उनके अलावा शिल्पा शेट्टी के सुर्खियों में रहने वाले पति राज कुंद्रा, सिंगर योहानी, जिया खान के केस से बरी हुए सूरज पंचोली भी शो का हिस्सा होंगे. इन नामों के अलावा महीप कपूर, पूजा अग्रवाल, जिया शंकर, अवेज दरबारी, पलक पुरस्वानी जैसे नाम भी शो में दिख सकते हैं. हालांकि इन पर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement

Jet, Set, Go: Suhana, Khushi, Agastya और द आर्चीज गैंग ने मुंबई के बाहर भरी उड़ान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News