चुलबुली 'नव्या' का 12 साल बाद हो गई हैं मैच्योर, लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान फैंस, बोले- क्या ये वही हैं 'अनंत का प्यार'

कम समय में टीवी का बड़ा नाम बन चुकी सौम्या सेठ ने आज काफी बदल चुकी हैं. इतना ही नहीं वह आज एक बच्चे की मां भी हैं. वहीं सिंगल मदर बनकर वह बेटे को संभाल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टीवी की नव्या सौम्या सेठ का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘नव्या..नए धड़कन नए सवाल' की चुलबुली सी नव्या आज एकदम बदल चुकी है. सौम्य और बेहद खूबसूरत दिखने वाली नव्या यानी सौम्या सेठ की ताजा तस्वीर को देख आपके लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा. कम समय में टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी सौम्या सेठ ने अपने करियर के पीक पर शादी कर ली और फिर विदेश चली गईं. हाल में सौम्या ने अपनी फैमिली के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है.

साल 2017 में अरुण कुमार से शादी के बाद सौम्या सेठ विदेश चली गईं और अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. हालांकि सौम्या की शादी सफल नहीं हो पाई और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया.

Advertisement
Advertisement

सौम्या अब अमेरिका में हैं और एक सिंगल मदर के तौर पर बेटे  Ayden की देखभाल कर रही हैं. वह एक रियर एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करती हैं.

Advertisement

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US