द कपिल शर्मा शो पर आए नवजोत सिंह सिद्धू, अब आउट हो जाएंगी अर्चना पूरण सिंह?

द कपिल शर्मा शो के आने वाले खास एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू आएंगे. उनका नाम सुन अर्चना पूरण सिंह टेंशन में दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा और सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर होस्ट को बुलाया जाएगा. इसमें आपको रेणुका शाहणे, मिनी माथुर, पारिजाद कोल्हा और ऋचा अनिरुद्ध से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. इनके अलावा एक और गेस्ट शामिल होंगे जिनका नाम सुनकर अर्चना पूरण सिंह की सांसें थम गईं और कपिल ने भी उन्हें खूब छेड़ा. हम बात कर रहे हैं कपलि शर्मा शो की शान रहे नवजोत सिंह सिद्धू की. जी हां आने वाले एपिसोड में सिद्धू जी भी नजर आएंगे. इस शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है इसमें आप देखेंगे कि कपिल, नवजोत सिद्धू का नाम अनाउंस करते हुए अर्चना पूरण सिंह को छेड़ रहे हैं.

बता दें कि परिजाद कोल्हा ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो होस्ट किया था. इस शो में सिद्धू जज थे. प्रोमो में कपिल कहते हैं कि नवजोत सिद्धू स्टेज पर एंट्री तब ही लेंगे जब परिजाद उनका नाम अनाउंस करेंगी. कपिल परिजाद से कहते हैं कि वो सिद्धू जी को बुलाएं इस पर अर्चना ना में हाथ हिलाती हैं.

कपिल ने कृष्णा पर भी किया कमेंट

प्रोमो में आप देखेंगे कि रेणुका शाहणे सपना बने कृष्णा को कॉम्पलिमेंट देती हैं कि तुमने वजन कम कर लिया है. इस पर कृष्णा कहते हैं कि वो ब्रेक पर थे. तपाक से कपिल शर्मा कहते हैं 'दूसरे चैनल खाने को नहीं देते तो क्यों गई थी वहां' सुनकर कृष्णा थोड़ा एंबेरेस होते हैं लेकिन ये बात हंसी में उड़ा देते हैं. बता दें कि कृष्णा ने अपनी कम फीस के चलते शो से ब्रेक ले लिया था. वह सितंबर 2022 से इस शो से गायब थे. उनकी वापसी अबई अप्रैल में ही हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar में कैसे हुआ एग्जिट पोल का सर्वे? NDTV के CEO Rahul Kanwal से समझिए | Axis My India EXIT POLL