National Designer Awards 2024: वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने भारतीय हैंडलूम को दिया बढ़ावा 

गोवा में आयोजित नेशनल डिजाइनर अवार्ड्स 2024 भारतीय हैंडलूम की समृद्ध विरासत और आधुनिक डिज़ाइन का संगम साबित हुआ। वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 300 डिज़ाइनर्स ने हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
National Designer Awards 2024
नई दिल्ली:

गोवा में आयोजित नेशनल डिजाइनर अवार्ड्स 2024 भारतीय हैंडलूम की समृद्ध विरासत और आधुनिक डिज़ाइन का संगम साबित हुआ. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 300 डिज़ाइनर्स ने हिस्सा लिया, जो भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक वस्त्रों को लेकर आए थे. 100 से अधिक विदेशी मेहमानों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. उन्होंने भारतीय हैंडलूम की कला को सराहा और इसे वैश्विक मंच पर ले जाने की संभावनाओं पर चर्चा की.

पैनल डिस्कशन में, डिज़ाइनर्स ने कारीगरों के लिए नए बाज़ार बनाने, निर्यात बढ़ाने, और हैंडलूम को सतत और पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम, जो 25,000 डिज़ाइनर्स का प्रतिनिधित्व करता है, ने पिछले सात वर्षों में इस दिशा में कई उल्लेखनीय प्रयास किए हैं. इस आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है. हैंडलूम उत्पादों की मांग बढ़ने से कारीगरों को रोजगार मिला है और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिला है.

डिज़ाइनर्स ने 2025 के लिए नए विचार और सुझाव दिए, जिनमें तकनीकी सहायता और वैश्विक जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया गया. नेशनल डिजाइनर अवार्ड्स 2024 ने यह साबित कर दिया कि भारतीय हैंडलूम न केवल संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि वैश्विक फैशन का भविष्य भी है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix