एक्टर नकुल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नकुल के वीडियोज और तस्वीरें फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल में नकुल ने एक्ट्रेस दृष्टि धामी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के गाने चुरा के दिल मेरा पर डांस कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
जमकर नाचे नकुल और दृष्टि
नकुल मेहता ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दृष्टि और नकुल पहले ड्रिंक की ग्लास टकराते हैं और फिर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के गाने चुरा के दिल मेरा पर बिल्कुल ओरिजिनल स्टेप्स फॉलो करते हैं. इस परफॉर्मेंस के दौरान नकुल और दृष्टि फुल ऑन एनर्जी के साथ नजर आते हैं. डांस स्टेप्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशन्स भी कमाल दिखते हैं. लुक्स की बात करें तो दृष्टि ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत और क्यूट नजर आ रही हैं. वहीं नकुल ब्लैक शॉर्ट कुर्ते के साथ ग्रे कलर की पैंट पहने दिखते हैं, जिसमें वह काफी कूल नजर आ रहे हैं.
A post shared by Voompla (@voompla)
नकुल ने दिया कमाल का कैप्शन
वीडियो को कैप्शन देते हुए नकुल ने लिखा, ‘एडल्ट सुपरविजन और जैगर की स्वस्थ मात्रा में किए गए स्टंट, कृपया इसे घर या किसी और के घर पर न आजमाएं'. उन्होंने आगे लिखा #90kidsforever. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'सुपर डांस'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'हां हम इसे बिल्कुल ट्राई नहीं करेंगे, क्योंकि ये आप जैसा कोई नहीं कर सकता'.
Featured Video Of The Day 2026 के बाद होने वाले Delimitation का Stalin, Siddaramaiah क्यों कर रहें हैं विरोध? | NDTV Xplainer