Naagin के पहले सीजन से लेकर अब तक इन खूबसूरत एक्ट्रेस ने मचाई है धूम- लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह

मौनी रॉय नागिन सीरीज के पहले सीजन की पहली लीड एक्ट्रेस थी. जिस तरह नागिन के पहले सीजन में मौनी रॉय ने अपनी एक्टिंग से जमकर धूम धूम मचाई ठीक उसी तरह इन दिनों मोनी अपने ग्लैमरस और सिज़लिंग लुक्स को लेकर चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नागिन बनकर इन एक्ट्रेस ने जीता दिल
नई दिल्ली:

एकता कपूर का शो नागिन सीज़न 6 के इन दिनों खूब चर्चे हैं. दरअसल नागिन का छठवां सीजन ऑन एयर होने के लिए पूरी तरह तैयार है. बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन के छठवें सीजन में नागिन के किरदार में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय नागिन सीरीज के पहले सीजन की पहली लीड एक्ट्रेस थीं. जिस तरह नागिन के पहले सीजन में मौनी रॉय ने अपनी एक्टिंग से जमकर धूम धूम मचाई  ठीक उसी तरह इन दिनों मौनी अपने ग्लैमरस और सिज़लिंग लुक्स को लेकर चर्चा में है.  

 मोनी रॉय 

मौनी रॉय की हाल ही में सूरज नांबियार के साथ शादी हुई है जिसके बाद ये क्यूट कपल कश्मीर में हनीमून बना रहा है. शादी के बाद तो उनपर मानों जैसे चार चांद लग गया है. कश्मीर में बर्फबारी को एंजॉय करते हुए मौनी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर फैंस उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. मांग में सिंदूर और वेस्टर्न आउटफिट के साथ मौनी के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है.​

Advertisement
Advertisement

सुरभि ज्योति

नागिन 3 में नागिन बनकर सुरभि ज्योति ने फैंस के दिलों पर खास जगह बनाई, लेकिन इन दिनों सुरभी ज्योति अपने ग्लैमरस और सिज़लिंग लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोर रही  हैं. सुरभि के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो हाल ही में वो अपनी लेटेस्ट पिक में रेड फ्रिल ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. सुरभि अपने इस स्टनिंग लुक से फैंस के  होश उड़ा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

हिना खान 

जब टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत खान नागिन कबीले के सीजन 5 में शामिल हुई तो फैंस की धड़कनें तेज हो गईं.  शो मे हिना खान को नागिन के किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया. हालांकि हिना खान अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हिना खान के लेटेस्ट लुक पर नजर डालें तो पर्पल कलर के शरारा सूट में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

निया शर्मा 

टेलीविजन की सुपर ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा को नागिन सीज़न 4 में नागिन के किरदार में दर्शकों ने बहुत पसंद किया. वैसे तो निया सोशल मीडिया पर अपने हर लुक से बिजलियां गिराती हैं फिलहाल तो निया ने व्हाइट कलर की डीप नेक  स्लीवलैस ड्रेस पहन रखी है. अपनी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में निया बिजलियां गिरा रही हैं. 

अदा खान 

मौनी रॉय की तरह नागिन बनकर अदा खान ने भी ऑडियंस के दिल पर खूब राज किया. अदा खान ने नागिन सीज़न 1 और 2 में शेषा में नागिन की भूमिका निभाई. अदा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर नजर डालें तो अपनी लेटेस्ट लुक में उन्होंने मैरून कलर की सिक्विन वर्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं.

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी भी नागिन सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इस सीरियल में उनके दमदार अंदाज ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे.

Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग