अपनी संगीत सेरेमनी में घूंघट ओढ़कर खूब नाची नागिन एक्ट्रेस, वायरल हो रहीं तस्वीरें

सुरभि ज्योति धीरे धीरे अपनी शादी की अलग अलग रस्मों से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. फिलहाल उनकी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरभि ज्योति के संगीत की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी अब शादीशुदा हैं! इस कपल ने 27 अक्टूबर को अपनी शादी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. मंगलवार (29 अक्टूबर) शाम को एक्ट्रेस ने अपनी मस्ती भरी संगीत सेरेमनी की नई तस्वीरें शेयर कीं. इनमें वे दोनों अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ डांस करते और मौज-मस्ती करते नजर आए. पहली तस्वीर में सुरभि अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिख रही थीं. इस खास दिन के लिए उन्होंने बेहतरीन कढ़ाई वाला नीला लहंगा चुना और इसे गोल्ड जूलरी के साथ मैच किया. इस बीच सुमित लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. दूसरी तस्वीर में वे दोनों मुस्कुराते हुए सीधे कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आए. पूरी जगह को फूलों और झूमरों से खूबसूरती से सजाया गया था.

इस कपल ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट रिसॉर्ट में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की. सुरभि ने धागे की कढ़ाई के साथ लाल लहंगा चुना, जिसे सोने और चांदी की जूलरी के साथ स्टाइल किया. सुमित ने इस खास दिन के लिए सफेद शेरवानी चुनी. कैप्शन में सुरभि ने लिखा: "शुभ विवाह 27/10/24"

Advertisement

सुरभि ने पहले भी अपनी शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें मेहंदी सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शामिल थीं. इस कपल ने पहले इस साल मार्च में शादी करने की प्लानिंग की थी लेकिन वेन्यू और तैयारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाद की तारीख चुननी पड़ी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी