Sayantani Ghosh Married: टीवी की नागिन सायंतनी घोष ने की शादी, बोलीं- मिस से मिसेज हो गई

टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी कर ली है. इस बात की जानकारी सायंतनी घोष ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sayantani Ghosh Married:सायंतनी घोष ने की शादी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सायंतनी घोष ने की शादी
टीवी एक्ट्रेस हैं सायंतनी घोष
नागिन का किरदार निभा चुकी हैं एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी कर ली है. इस बात की जानकारी सायंतनी घोष ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके दी है. सायंतनी घोष इस फोटो में दुल्हन की ड्रेस में हैं और उनके पति अनुग्रह तिवारी उनके साथ हैं. उनकी शादी की इश फोटो पर फैन्स के खूब रिेक्शन आ रहे हैं और वह खुशी भी जता रहे हैं. सायंतनी घोष  की शादी की इस फोटो पर टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुट स्टार्स तक कमेंट में बधाई दे रहे हैं. 

सायंतनी घोष ने शादी की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'और ऐसे ही मैं मिस से मिसेज बन गई.' फैन्स सायंतनी घोष को बधाइयां भी दे रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हो गई वाह भाई वाह.' अनिता हसनंदानी ने भी उन्हें शादी की बधाई दी है. 

Advertisement

एक्टर आर. माधवन ने भी सायंतनी घोष को शादी की बधाई दी है, 'वाह, बधाई हो मेरी दोस्त. आप दोनों के लिए बहुत खुशी है. वाह वाह. वैवाहिक जीवन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.' बता दें कि सायंतनी घोष इन दिनों सोनी सब के शो 'तेरा यार हूं मैं' दलजीत का किरदार निभा रही हैं. उनके इस किरदार को पसंद किया जा रहा है और उस किरदार की भी शो में शादी होने वाली है. 
 

Advertisement

आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension