एकता कपूर ने 'नागिन 6' से तेजस्वी प्रकाश का लुक किया शेयर तो फैन्स बोले- करण कुंद्रा को भी ले लो न

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर Naagin 6 का प्रोमो डाला है, जिसमें नई नागिन के रोल में तेजस्वी प्रकाश दिख रही हैं. लेकिन फैन्स ने शो की प्रोड्यूसर से कुछ यह डिमांड कर डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Naagin 6 में एकता कपूर की नई इच्छाधारी नागिन होंगी तेजस्वी प्रकाश
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है. बिग बॉस सीजन 15 के  विनर का ताज पहनने के बाद अब एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल नागिन के लिए भी उनके नाम की घोषणा हो चुकी है. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दौरान ही Naagin 6 की नई नागिन के लिए उनके नाम का खुलासा हुआ था. नागिन के लिए कई नामों की चर्चा थी, लेकिन अब टीवी पर नई नागिन के रूप में तेजस्वी दिखेंगी. इस तरह तेजस्वी प्रकाश का नाम नागिन के लिए आने के बाद अब फैन्स ने एकता कपूर से करण कुंद्रा को भी साइन करने के लिए कहा है.    

बिग बॉस में घोषणा के बाद एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर Naagin 6 का प्रोमो डाला है, जिसमें नई नागिन के रोल में Tejasswi Prakash दिख रही हैं. टीजर में दिख रहा है कि यह सीजन महामारी स्पेशल होगा. वहीं बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी और करण कुंद्रा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब नागिन के लिए उनके नाम की घोषणा होने के बाद यूजर्स ने काफी कमेंट किया है. कई यूजर्स ने लिखा है कि नागिन में तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा को भी ले आओ. 

बता दें कि एकता कपूर के टीजर में दिख रहा है कि यह सीजन महामारी स्पेशल होगा. टीजर में दिखाया गया है कि महामारी से बचाने के लिए आ रही है नई नागिन, जो साजिशों का पर्दाफांस करेगी. इस बार शेषनाग को लेकर भी शो में कुछ खास दिखाया जाएगा. एक बार फिर से एकता कपूर सिजलिंग केमिस्ट्री और एक नई प्रेम कहानी लेकर आई हैं, जो दर्शकों को पसंद आएगी. वहीं इस बार शो मे सभी सीजन की नागिनें भी नजर आएंगी. 


Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत  

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS