'नागिन 6' टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए इतनी फीस ले रही हैं तेजस्वी प्रकाश, जानकर रह जाएंगे हैरान

'नागिन 6' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने टीवी सीरियल की वजह से सुर्खियों में हैं . आप जानते हैं कि इच्छाधारी नागिन बनने के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जानते हैं नागिन 6 के एक एपिसोड की कितनी फीस लेती हैं तेजस्वी प्रकाश
नई दिल्ली:

कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले सुपरहिट टीवी सीरियल नागिन की लोकप्रियता आजकल आसमान छू रही है. इसके सुपरहिट होने के चलते ही इसे 6 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है और आजकल ये शो टीआरपी में भी काफी ऊपर दिखता है. इस शो की सफलता का बहुत सारा श्रेय इसकी लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को जाता है. बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के इस शो में नागिन बनी हैं. इस ग्लैमरस नागिन को देखने का फैंस रोज इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'नागिन 6' जैसे सुपरनैचुरल शो के लिए तेजस्वी प्रकाश कितनी फीस ले रहे हैं. अगर आप जान लेंगे तो वाकई उनकी किस्मत से रश्क करने लगेंगे. 

नागिन 6 के एक एपिसोड के इतनी फीस लेती हैं तेजस्वी प्रकाश  

चलिए बात करते हैं तेजस्वी प्रकाश की फीस की. नागिन 6 के हर एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश 2 लाख रुपए डेली चार्ज कर रही हैं. ये इस शो की पूरी स्टार कास्ट में सबसे ज्यादा फीस है. अभी तक नागिन 6 के 135 एपिसोड आ चुके हैं. 2012 में स्वरागिनी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली तेजस्वी कुछ ही सालों में इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन चुकी हैं और इसमें सबसे बड़ा हाथ उनके टैलेंट और मेहनत का है. स्वरागिनी के बाद तेजस्वी ने काफी सीरियल किए जिनमें पहरेदार पिया की, करण संगिनी और सिलसिला बदलते रिश्तों का शामिल हैं. 

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में हुआ करण कुंद्रा से प्यार  

तेजस्वी जब बिग बॉस 15 में आईं तो काफी शर्मीली थीं लेकिन बीबी हाउस में रहकर जब उन्होंने अपनी मुखर आवाज और बदले हुए अंदाज दिखाए तो फैंस के साथ साथ सलमान खान तक हैरान हो गए. इस शो के दौरान ही तेजस्वी प्रकाश को अपने को-कंटेस्टेंट करण कुंद्रा से प्यार हो गया और दोनों आज भी साथ साथ दिखते हैं. इन दोनों की क्यूट कपल बॉन्डिंग आज भी लोगों को पसंद आती है और दोनों एक दूसरे का पूरी शिद्दत से साथ दे रहे हैं. तेजस्वी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में वो आगाज कर चुकी है और उनकी डेब्यू फिल्म का काफी सराहा गया है. हालांकि अब तेजस्वी की नजर बॉलीवुड पर है और खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला