मुस्लिम एक्टर ने डायरेक्ट किया था हनुमान पर आधारित दूरदर्शन का 178 एपिसोड वाला हिट सीरियल, इरफान खान भी थे

टीवी पर वैसे तो कई माइथोलॉजिकल शो आए हैं, लेकिन 1997 में दूरदर्शन पर आया जय हनुमान सीरियल आज भी दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाए हुए हैं, इसके डायरेक्टर कौन थे आइए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jai Hanuman serial: मुस्लिम एक्टर ने डायरेक्ट किया हनुमान पर आधारित 178 एपिसोड का ये सीरियल
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण से लेकर, महाभारत, जय श्री कृष्णा, जय हनुमान जैसे कई सारे माइथोलॉजिकल शो टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके हैं. लेकिन इनमें से एक जय हनुमान सीरियल 1997 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था. 178 एपिसोड का यह सीरियल दर्शकों को बहुत पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल को बनाने का श्रेय एक मुस्लिम डायरेक्टर को जाता है. आइए आपको बताते हैं इस सीरियल और इसके डायरेक्टर के बारे में.

जय हनुमान सीरियल

जय हनुमान सीरियल 1997 में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट किया गया शो है, जो साल 2008 में सोनी टीवी पर भी टेलीकास्ट किया गया था. इसमें भगवान शिव के अवतार हनुमान के जीवन पर प्रकाश डाला गया था, इसका डायरेक्शन संजय खान ने किया था. यह सीरियल त्रेता युग की कई घटनाओं को दिखाता हैं, जिसमें भगवान विष्णु जब राक्षसों की पराजय में शामिल थे, इसके परिणाम स्वरुप शक्तियों का जन्म होता है. इस सीरियल में भगवान श्री राम के प्रति हनुमान जी की असीम भक्ति को दिखाया गया हैं. 178 एपिसोड का यह सीरियल दूरदर्शन पर बेहद पसंद किया जाता था और आज भी 90s के दौर के बच्चों और बड़ों को यह सीरियल बहुत पसंद हैं.

कौन थे वो मुस्लिम डायरेक्टर जिसने किया जय हनुमान का डायरेक्शन

संजय खान एक फेमस इंडियन डायरेक्टर और एक्टर रहे हैं, उन्होंने 1990 में टीपू सुल्तान नाम का सीरियल भी बनाया था. इसके अलावा जय हनुमान, काला धंधा गोरे लोग, चांदी सोना, जय महाभारत और 1857 क्रांति जैसे कई शो और फिल्मों के डायरेक्शन का श्रेय भी संजय खान को जाता हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर भी थे, उन्होंने 1964 में दोस्ती फिल्म से डेब्यू किया, जिसमें वह सपोर्टिंग एक्टर के रोल में नजर आए थे. इसके साथ ही वो 10 लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम, ढूंढ जैसी कई फिल्मों में भी एर बेहरीन एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.

मुस्लिम एक्टर ने निभाया प्रभु श्री राम का किरदार

इस सीरियल में मुस्लिम डायरेक्टर होने के साथ प्रभु श्री राम का किरदार भी सिराज मुस्तफा ने निभाया था. वहीं, मीनाक्षी गुप्ता सीता के रोल में नजर आई थीं. बाल हनुमान के रूप में केविन देव और हनुमान जी के अवतार का रोल राज प्रेमी ने निभाया था. वहीं, इरफान खान ने महर्षि वाल्मीकि, मनीष खन्ना ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी. 

Featured Video Of The Day
Jammu-Pathankot Highway पर पुल टूटा, भारी बारिश से उफान पर नदी, आवाजाही ठप | Weather Update
Topics mentioned in this article