9 साल छोटे Raj Anadkat के साथ डेटिंग की अफवाहों पर फूटा Munmun Dutta का गुस्सा, बोलीं- शर्म आती है...

हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता और 'तारक मेहता' शो के टप्पू यानी राज अनादकट के डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे में मुनमुन दत्ता ने इन अफवाहों को गलत करार देते हुए मीडिया को ओपन लेटर के जरिए फटकार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुनमुन दत्ता फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. राज अनादकट ‘तारक मेहता' शो में टप्पू की भूमिका निभाकर फेमस हुए थे. ऐसे में यह अफवाह उड़ी थी कि शो में बबीता का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अनादकट को डेट कर रही हैं. मुनमुन दत्ता ने अब एक ओपन लेटर के जरिये इन अफवाहों पर करारा जवाब दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने इस तरह की गलत और झूठी अफवाह फैलाने वाली पत्रकारिता पर भी उंगली उठाई है.

मुनमुन दत्ता अपने पोस्ट में लिखती हैं, “मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्निस्ल्ट. आपको इस तरह की काल्पनिक बातें किसी की प्राइवेट लाइफ के बारे में छापने की किसने आजादी दी है और वो भी उनकी मर्जी के बिना? आपके इस तरह के आचरण से सामने वाली की छवि को जो नुक्सान पहुंचता है, क्या आप उसके लिए रेस्पोंसिबल होगे? आप टीआरपी के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने कुछ समय पहले अपना बेटा खोया है. आप सेंसेशनल खबरों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पर क्या इस वजह से आप उनकी जिंदगी में आने वाले तूफानों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं? यदि नहीं, तो आपको शर्म आनी चाहिए”.

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही मुनमुन दत्ता ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “मुझे आप लोगों से बेहतर उम्मीद थी, लेकिन ये पढ़े-लिखे लोग जिस तरह के कमेंट कर रहे हैं, उसे देखकर समझ आता है कि एक समाज के तौर पर हम कितने पिछड़े हुए हैं”. साथ ही मुनमुन ने कहा कि 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करने के बाद 13 मिनट भी नहीं लगता किसी की इमेज खराब करने के लिए. मुनमुन ने कहा कि उन्हें खुद को भारत के बेटी कहने में शर्म महसूस होती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | PM Modi | Mother Dairy Milk Price | Bhopal Rape Case | Weather