'तारक मेहता' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने जॉर्डन में लिया मड बाथ, देखें तस्वीरें...

मुनमुन दत्ता उर्फ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी ने इन तस्वीरों को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे मशहूर शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार फैन्स के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उन्हीं कलाकारों में से एक हैं मुनमुन दत्ता, जो शो में बबीता जी का किरदार निभाती हैं. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करते हैं. एक्ट्रेस ने फिर से अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो मड बाथ लेती नजर आ रही हैं. मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी की यह तस्वीरें 4 साल पुरानी है, लेकिन उन्होंने इसे फिर से शेयर किया है

मुनमुन दत्ता ने लिया मड बाथ
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो डेड सी के सामने मिट्टी से लथपथ दिख रही हैं. मुनमुन दत्ता की यह फोटो साल 2017 की है और वो उस समय वेकेशन पर जॉर्डन गई थीं. उन्होंने उसी दौरान मड बाथ लिया था.  मुनमुन दत्ता समुद्र के सामने खड़ी हैं इसे डेड सी कहा जाता है.

Advertisement

जॉर्डन में लिया मड बाथ
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है: 'डेड सी और मड बाथ. जॉर्डन 2017.' मुनमुन दत्ता की इस तस्वीर पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. फोटोज पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

मुनमुन दत्ता का करियर
मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में 'हम सब बाराती' सीरियल से टेलीविजन पर दस्तक दी थी और उसके बाद  2008 में वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस रोल ने उन्हें ऐसी लोकप्रियता दिलाई है कि वह अब बबीता जी के नाम से ही जानी जाती हैं. टेलीवीजिन के अलावा वह फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. मुनमुन दत्ता 'मुंबई एक्सप्रेस', 'हॉलिडे' और 'ढिनचैक एंटरप्राइज' जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..