बिग बॉस 17 में हुई आयशा खान की एंट्री, मुनव्वर फारुखी के उड़े होश! मजेदार प्रोमो आया सामने

Ayesha Khan Enters Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में आयशा खान की एंट्री का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारुखी हैरान परेशान नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में आयशा खान को देख चौंके मुनव्वर फारुखी
नई दिल्ली:

Ayesha Khan Enters Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुखी की गर्लफ्रेंड कहें या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन आयशा खान की एंट्री जरुर धमाकेदार होगी. ऐसा हम नहीं बल्कि शो का नया प्रोमो कह रहा है, जिसमें आयशा खान की एंट्री देख मुनव्वर के चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है और जब वह उनसे लगातार सवाल करती हैं तो वह साफ जवाब देते नहीं नजर आ रहे. वहीं इस दौरान मन्नारा भी उनकी और आयशा की बातों को सुनकर हैरान नजर आ रही हैं. 

कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में आयशा मुनव्वर से उन चीजों के बारे में सवाल करती नजर आ रही है, जिनका उन्होंने उनसे वादा किया था. जबकि मुनव्वर कहते हैं कि वह नज़ीला को डेट करने का नाटक कर रहा है, और स्वीकार किया कि शो में प्रवेश करने से पहले उसने वास्तव में उसे 'आई लव यू' कहा था. इस बात से मन्नारा चोपड़ा पहले तो हैरान नजर आती हैं लेकिन क्लिप के आखिरी कुछ सेकंड में उनकी बहस का आनंद लेती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों की बहस देखने को मिल रही है, जिसमें कई लोग मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे हैं तो कई लोग आयशा खान के सच बाहर लाने का शुक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम अभिषेक मल्हन ने एक ट्वीट में लिखा, किसी को नीचा दिखाने के लिए आप जो सबसे बुरा काम कर सकते हैं वह उनके निजी लाइफ को निशाना बनाना है. मेकर्स के अनुसार यह एंटरटेनमेंट है. सबसे बुरा वे कर सकते थे. शो में आपको बस अपने पार्टनर/एक्स-पार्टनर को बेनकाब करना और उन पर छींटाकशी करना है. LOL.' इसके बाद लोग उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए