Bigg Boss 17: आयशा खान की इन बातों को सुन मुनव्वर फारूकी का हुआ मेंटल ब्रेकडाउन, बोले- मैं वॉक आउट करना चाहता हूं 

बिग बॉस 17 के घर में आयशा खान की एंट्री हुई, जिनके आते ही मुनव्वर फारूकी के होश उड़ गए. मुनव्वर के ऊपर आते ही आयशा ने कई सारे आरोप लगा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bigg Boss 17: आयशा की बात सुन इमोशनल हुए मुनव्वर फारूकी
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अब नई वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान की एंट्री के बाद घर का पासा पूरी तरह पलट गया है. हाल ही में घर में आयशा खान की एंट्री हुई, जिनका शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी से रिश्ता रह चुका है. आयशा के आते ही मुनव्वर के होश उड़ गए थे. मुनव्वर के ऊपर आते ही आयशा ने कई सारे आरोप लगा दिए, जिनमें से एक आरोप यह भी था कि मुनव्वर ने डबल डेटिंग की है. आयशा ने आरोप लगाए कि गर्लफ्रेंड नाज़िला के होते हुए भी मुनव्वर ने डबल डेटिंग की और उनके साथ भी रिलेशनशिप में आए. 

आयशा खान ने मुनव्वर पर लगाए आरोप 

हालांकि आयशा की इन बातों का मुनव्वर ने जवाब दिया, लेकिन बाद में वह बहुत इमोशनल भी हो गए. दरअसल, मुनव्वर के पास कुछ सवाल थे, जिसका जवाब देने बिग बॉस उन्हें आर्काइव रूम में बुलाते हैं, जहां उनकी मुलाक़ात घर की न्यू वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान से होती है. आयशा उनसे पूछती हैं कि उन्होंने उनसे झूठ क्यों बोला और उनके और नाज़िला के साथ टू टाइमिंग क्यों की? जिसके बाद मुनव्वर आयशा से झूठ बोलने के लिए माफी भी मांगते हैं.

मुनव्वर फारूकी का हुआ मेंटल ब्रेकडाउन 

आयशा कहती हैं, 'आपने कहा कि आपका नाजिला से ब्रेकअप हो गया है, लेकिन शो पर आप उन्ही के बारे में हर समय बात करते हैं. मेरे साथ फिर आपका क्या था? शो में आने से पहले आपने कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हैं और मेरे साथ समय बिताना आपको पसंद है. अगर ये बातें सिर्फ आपके और मेरे बीच की होती तो मैं कुछ नहीं कहती, लेकिन बहुत सारी महिलाएं इसमें शामिल हैं'. जिस पर मुनव्वर कहते हैं, 'आपसे झूठ बोलने के लिए सॉरी. मैं ऐसा इसलिए कह रहा था ताकि ब्रेकअप की खबरें सामने ना आएं. मैंने कहा है कि मैं आपसे प्यार करता हूं और मैंने किसी को चीट नहीं किया'. इसके बाद मुनव्वर इमोशनल हो गए और कहा, 'मैं जानता हूं कि मैंने एक दिल तोड़ा है और यह सोचकर मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा. अगर बिग बॉस गेट खोलते हैं तो मैं अभी बाहर जाने के लिए तैयार हूं'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक