बिग बॉस 18 का फिनाले शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, जिसके चलते फैंस और सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में वोट करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल को एल्विश यादव का सपोर्ट मिला तो वहीं बिग बॉस 18 फिनाले से पहले एक्स बिग बॉस सीजन के विनर मुनव्वर फारूखी और एमसी स्टैन भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में वोट की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं, जो विवियन डीसेना है. इसके चलते लोगों का कहना है कि टॉप 2 में विवियन डीसेना और रजत दलाल हो गए हैं.
एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कट्टर फैम जिता डालो विवियन भाई को. वहीं मुनव्वर फारूखी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विवियन डीसेना को वोट देने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते अब दो फैन बेस वर्सेज एक फैन बेस हो गया है.
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट, चुम दरंग को प्रोड्यूसर संदीप सिकंद, विवियन डीसेना को विक्की जैन, अविनाश मिश्रा को प्रोड्यूसर वेद राज, ईशा सिंह को उनके भाई रुद्राक्ष सिंह और रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नजर आए. इसमें उन्होंने एल्विश यादव की मीडिया से रजत दलाल को सपोर्ट करने पर बहस की है.
बता दें, बिग बॉस 18 का फिनाले जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर 9.30 बजे दिखाया जाने वाला है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स का अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कंटेस्टेंट कहते हुए.