शादी की खबरों के बीच मुनव्वर फारुकी की मेहजबीन कोटवाला के साथ पहली तस्वीर आई सामने

मुनव्वर फारुकी की शादी की खबरों के बीच दूसरी पत्नी कही जा रहीं मेहजबीन कोटवाला के साथ एक फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुनव्वर फारुकी की दूसरी वाइफ के साथ फोटो वायरल
नई दिल्ली:

मुनव्वर फारुकी, जो बिग बॉस 17 के विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं.  उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा शो में तो देखने को मिली. लेकिन बीते कुछ दिनों से शो के बार भी चर्चा में है. इसका कारण उनकी शादी की खबरे हैं. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स सामने आई किं मुनव्वर फारुकी ने मेहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी कर ली है. इसी बीच कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है. 

सामने आई तस्वीर में कपल स्माइल करते हुए केक काटते दिख रहे हैं. वहीं मुनव्वर फारुकी वाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं जबकि मेहजबीन लैवेंडर कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में बता पाना मुश्किल है कि यह शादी के बाद की है यह पहले कि है. 

दरअसल, टाइम्स नाऊ द्वारा एक रिपोर्ट में एक सोर्स ने कहा, हां मुनव्वर ने शादी कर ली है. उसने शादी कर ली है.वो ये सब छिपाकर रखना चाहता है तभी कोई खास फोटो भी नहीं मिलेगा आपको. गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने पहले जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी, जिनसे उनका एक बच्चा मिखाइल भी है.  

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire | Masjid पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा : भारतीय सेना | Breaking News