Bigg Boss 17: चीटिंग के आरोपों पर फूट-फूट कर रोए मुनव्वर फारूकी, आयशा खान से मांगी माफी तो बोलीं- तुम्हे पता है लोग...

Bigg Boss 17: आयशा ने घर में एंट्री लेते ही मुनव्वर पर चीटिंग के कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं मुनव्वर ने भी आयशा संग रिश्ते में होने की बात कबूली

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आयशा खान से मुनव्वर फारूकी ने मांगी माफी
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों खूब धमाका देखने को मिल रहा है. जब से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान की घर में एंट्री हुई है, शो के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे मुनव्वर फारूकी के होश उड़ गए हैं. आयशा ने घर में एंट्री लेते ही मुनव्वर पर चीटिंग के कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं मुनव्वर ने भी आयशा संग रिश्ते में होने की बात कबूली. इस बीच मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने भी इंस्टा लाइव पर आकर अपनी बात सामने रखी और कहा कि मुनव्वर के साथ वे रिलेशनशिप में हैं और वे उनके साथ अब ब्रेकअप कर रही हैं. नाजिला ने यह भी बताया कि मुनव्वर का और भी कई महिलाओं के साथ संबंध हैं.

ऐसे में बिग बॉस 17 का एक लेटेस्ट प्रोमो एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस प्रोमो में मुनव्वर आयशा खान के आगे फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में आयशा से मुनव्वर कहते हैं, 'मुझे रियलाइजेशन है. माफ कर दे'. इस पर आयशा कहती हैं, 'अगर आप मुझसे सॉरी कह रहे हैं तो यह ठीक नहीं है. मैंने अपनी जिंदगी में क्या ऐसा गलत किया था कि जो मेरा साथ ऐसा हुआ. आपको कोई आईडिया नहीं है कि बाहर लोग क्या करते हैं, क्या कहते हैं'. 

बता दें कि मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सितैशी ने कॉमेडियन पर कई आरोप लगाए हैं. नाजिला ने खुलासा किया कि मुनव्वर डबल डेटिंग कर रहे थे. नाजिला ने कहा कि उन्हें बिलकुल नहीं पता था कि मुनव्वर और आयशा साथ हैं. मुझे कोई और कहानी सुनाई गई थी और यकीन दिलाया गया था कि मैं उनकी जिंदगी की इकलौती ऐसी महिला हूं जिससे वे प्यार करते हैं. पर उनके साथ कई लड़कियां और जुड़ी हैं, जिनके बारे में मुझे बात नहीं करनी'.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India