दर्शकों को धोखा दे रहे हैं मुनव्वर-आयशा, रोमांस और ब्रेकअप है ड्रामा, इस कंटेस्टेंट खोला गेम प्लान, लोग बोले- सही पकड़े हैं

Bigg Boss 17 Upcoming Promo: बिग बॉस 17 में आयशा खान और मुनव्वर फारुखी के गेम को देख घरवाले ही नहीं दर्शकों का भी दिमाग चकरा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Upcoming Promo: बिग बॉस 17 के हाल ही के एपिसोड में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, जिन्हें मुनव्वर फारुखी की एक्स गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है. इसके चलते केवल दर्शक ही नहीं घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का भी दिमाग फिरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या शर्मा ने इस ड्रामा का राज खोल दिया है. वहीं फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर कैप्शन में यह लिखकर ' आखिर क्या चल रहा है मुनव्वर और आयशा के बीच' एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मुनव्वर और आयशा खान एक साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. इस पर ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि आई हैं तो एक लव एंगल स्टार्ट करते हैं. आते ही इतना सुना रही है और अचानक नॉर्मल हो गई.'

आगे वीडियो में आयशा को ईशा मालवीय कहती हैं कि मुनव्वर तुम्हारी तरफ अट्रैक्ट हो रहा है. वहीं ऐश्वर्या, आयशा से उनके मुनव्वर के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछती हैं तो वह कहती हैं, मैं उन्हें अपनी लाइफ में बिल्कुल नहीं चाहती और ना ही जिंदगी में उनका चेहरा कभी देखना चाहती हूं. 

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट में रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या सही कह रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या ने क्या सही पकड़ा है आयशा का गेम. तीसरे यूजर ने लिखा, आयशा ने हमारे दिल की बात कह दी.  

कसम से सीरियल की इस एक्ट्रेस को उम्र को लेकर बोलना पड़ा था झूठ, अब 17 साल बाद खोला राज

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति