बच्चों की पसंदीदा 'सोनपरी' अब दिखती हैं पहले से भी ज्यादा खूबसूरत, देखें मृणाल कुलकर्णी की Photos

मृणाल कुलकर्णी घर-घर में सोनपरी' के नाम से मशहूर हो गई थीं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मृणाल कुलकर्णी उर्फ 'सोनपरी' की देखें लेटेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

बच्चों के सबसे पसंदीदा शो में से एक 'सोनपरी' ने टीवी की दुनिया में जमकर धमाल मचाया था. शो में सोनपरी की भूमिका मशहूर एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने निभाई थी. हालांकि, अब मृणाल कुलकर्णी बहुत ही कम ही स्क्रीन पर दर्शकों को नजर आती हैं. मृणाल कुलकर्णी आखिरी बार जी5 की वेबसीरीज 'जीत की जीद' में नजर आईं. इस सीरीज में अमित साध ने मुख्य भूमिका निभाई है. मृणाल कुलकर्णी अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक रही हैं. हालांकि अब उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है, लेकिन खूबसूरती उनकी जस की तस है.

Advertisement

मृणाल कुलकर्णी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो को फैन्स के बीच शेयर करना नहीं भूलती हैं. मृणाल कुलकर्णी अब 50 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 21 जून 1971 को पुणे में हुआ. एक्टिंग के क्षेत्र में उन्होंने महज 16 साल की उम्र में कदम रख था. उनका पहला टीवी शो स्वामी था, जो मराठी भाषा में था. इस शो में उन्होंने रमाबाई पेशवा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया. फिर देखते ही देखते वो कई टीवी शो और बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आईं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

मृणाल कुलकर्णी ने 'सोनपरी' के अलावा श्रीकांत, द ग्रेट मराठा, द्रौपदी, हसरतें, मीराबाई, टीचर, स्पर्श जैसे टीवी शो में अपने काम का लोहा मनवाया. उन्होंने बॉलीवुड में आशिक, कुछ मीठा हो जाए, मेड इन चाइना और आग जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं. मृणाल कुलकर्णी उर्फ सोनपरी ने इसके अलावा कई मराठी फिल्म में भी काम किया है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar