मौनी रॉय के ग्लैमरस तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, आप भी देखते रह जाएंगे एक्ट्रेस का अंदाज

न्यूली वेडेड दीवा मौनी रॉय के चेहरे पर शादी के बाद का निखार साफ नज़र आ रहा है. वैसे तो मौनी अपने हर लुक से कहर ढाती हैं लेकिन उनका लेटेस्ट ग्लैमरस अवतार फैंस को घायल कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मौनी रॉय ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली:

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी खूबसूरती के साथ साथ ग्लैमरस लुक से अक्सर फैंस को दीवाना बना देती हैं. मौनी का साड़ी लुक हो या ग्लैमरस वेस्टर्न अवतार, ऐक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और उनकी फ्लॉलेस ब्यूटी उनके लुक में ग्लैम फैक्टर ऐड करने का काम करती है. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं और अक्सर अपनी स्टनिंग फोटोज़ से फैंस को घायल करती रहती हैं. हाल ही में मौनी के एक और लेटेस्ट ग्लैमरस लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. 

 न्यूली वेडेड एक्ट्रेस मौनी रॉय का ग्लैमरस अवतार

न्यूली वेडेड दीवा मौनी रॉय के चेहरे पर शादी के बाद का निखार साफ नज़र आ रहा है. वैसे तो मौनी अपने हर लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं, लेकिन उनका लेटेस्ट ग्लैमरस अवतार फैंस को दीवाना बना देता है. दरअसल मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी एक बेहद  स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में मौनी रॉय किसी रिजॉर्ट के बाहर रेत पर खड़े होकर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. मौनी ने ब्लैक कलर का स्विम सूट पहन रखा है. हमेशा की तरह मौनी का ये सिज़लिंग लुक फैंस के दिल के दिलों को छू रही हैं. 

 ये सेलेब्स भी हो गए मौनी की खूबसूरती के कायल

मौनी राय की खूबसूरती पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलिब्रिटीज़ भी प्यार की बौछार कर रहे हैं. एक्ट्रेस आश्का गारोडिया ने कमेंट बॉक्स पर हॉट ईमोजी शेयर कर दीवा के खूबसूरती की तारीफ की. वहीं दृष्टि धामी ने कमेंट बॉक्स पर स्टनिंग लिखा तो मंदिरा बेदी ने रेड हार्ट ईमोजी शेयर की. वहीं फैंस मौनी की खूबसूरती के कायल हो रहे हैं. कोई ऐक्ट्रेस को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई ब्यूटी क्वीन. वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय इन दिनों 'DID लिटिल मास्टर' के सीजन 5 की जज के रूप में नज़र आ रही हैं.  रेमो डिसूजा और सोनाली बिंद्रा के साथ मौनी इन दिनों चाइल्ड डांसर्स को मोटिवेट करती हुई देखी जा सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Muzaffarpur में बोले Amit Shah 'न Tejashwi बनेंगे CM और न Sonia का बेटा बनेगा PM, क्योंकि...'
Topics mentioned in this article