टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपना नाम करने वाली मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. बता दें कि मौनी को अभिनय के अलावा उनके ग्लैमरस स्टाइल के लिए जाना जाता है. टीवी से फिल्मों का रुख कर मौनी ने अपना नाम दुनियाभर में कर लिया है. सोशल मीडिया पर मौनी के लाखों चाहने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थकते. हाल ही में मौनी ने दुबई से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे एक बार फिर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
दुबई से दिखा दिलकश अंदाज
मौनी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. उन्होंने हाल में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से दुबई में ली गई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मौनी ऑरेंज कलर की ब्रालेट पहने दिख रही हैं, उनके ग्लैमर को और अधिक बढ़ा रहा है उनका ऑफ व्हाइट कलर का हाई स्लिट स्कर्ट. एक्ट्रेस के खुले बाल दुबई की ताजा हवाओं से बातें कर रहे हैं
फैंस हुए कायल
मौनी की इन तस्वीरों को फैंस से खूब सारा प्यारा मिल रहा है. महज एक घंटे में इन तस्वीरों पर करीब दो लाख लाइक्स आ चुके हैं. फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस पोस्ट पर मौनी के दोस्त और टीवी अभिनेता आमिर अली ने भी कमेंट किया है, उन्होंने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी पोस्ट किया है. बता दें कि आज लाखों दिलों पर राज करने वाली मौनी कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं. इसके बाद उन्होंने टीवी जगत में कदम रखा और अब वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया है. अपनी आने वाली फिल्म में मौनी, रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं.