शिमरी ड्रेस में छा गईं मौनी रॉय, फैंस ने अंदाज देख किए जमकर कमेंट

अपनी कातिल अदाओं और फैशन सेंस की वजह से ये हसीना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. एक ताजा पोस्ट में एक बार फिर मौनी का ग्लैमरस अवतार दिख रहा है. अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने का मौनी एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मौनी रॉय (Mouni Roy) लेटेस्ट फोटोशूट वायरल
नई दिल्ली:

अपना दुबई वेकेशन एन्जॉय कर रही मौनी रॉय लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी हुई हैं. एक के बाद एक शेयर हो रही तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि मौनी की खूबसूरती हर दिन बढ़ रही है. अपने गलैमरस लुक अदाओं और फैशन सेंस की वजह से ये हसीना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. एक ताजा पोस्ट में एक बार फिर मौनी का ग्लैमरस अवतार दिख रहा है. अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने का मौनी एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.

कातिलाना पोज देती दिखीं मौनी
ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में मौनी ने कुल छह तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. ब्लैक साइनिंग वाली फुल स्लीव ड्रेस में मौनी का अंदाज काफी खूब दिख रहा है. उनके लंबे खुले बाल एक्ट्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं. मौनी दीवार से लग कर कैमरे की ओर देखते हुए दिलकश पोज दे रही हैं. वहीं कुछ फोटोज में मौनी सोफे पर लेटे हुए अपने बालों में उंगलियां फेरते हुए किलिंग पोज दे रही हैं. गोल्डन और ब्लैक ड्रेस में मौनी हुस्न की परी लग रही हैं. मौनी की इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही इन पर एक लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस जमकर कमेंट कर मौनी की तारीफ कर रहे हैं, उनके एक फैन ने लिखा, 'कोई इतना ब्यूटीफुल कैसे हो सकता है.'

शादी की खबरें हुई तेज
बता दें कि मौनी पिछले कुछ दिनों से दुबई में हैं, खबर है कि वे दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नंबियार को काफी समय से डेट कर रही हैं. खबरें आ रही हैं कि मौनी अगले साल की शुरुआत में ही सूरज से शादी करने जा रही हैं. मौनी को बहुत जल्द करण देओल के साथ कॉमेडी मूवी 'वेल्ले' में देखा जाएगा. मौनी ने टीवी से अपनी शुरुआत की थी और आज वे बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हैं. टीवी सीरियल नागिन से मौनी को घर-घर में पहचाना जाने लगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive