मौनी रॉय टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे आए दिनों कुछ ना कुछ दिलचस्प शेयर कर फैंस से वाहवाही लूट ही लेती हैं. वहीं हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में मौनी शिमरी साड़ी पहने स्टाइलिश पोज मारती दिखाई दे रही हैं. फैंस इस खूबसूरत तस्वीर की जमकर सराहना कर रहे हैं. बता दें कि इस तस्वीर को शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं और फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं.
मौनी रॉय ने हाल ही में दो खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी हर बार की तरह इस बार भी साड़ी में अपना स्टाइल दिखाती नजर आ रही हैं. खुले बाल और शिमरी साड़ी उनकी तस्वीर में चार चांद लगा रही है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा परम सुंदरी तो दूसरे ने कहा ओ देसी गर्ल.
बता दें जब से मौनी रॉय की शादी हुई है वे उनके चेहरे का ग्लो आए दिनों बढ़ता जा रहा है. मौनी ने बिजनेस मैन सूरज नांबियार से शादी की है. एक्ट्रेस के काम की बात करें तो वे अब जल्द ही टीवी शो डीआईडी लिटिल मास्टर में नजर आएंगी. वे इस शो में पहली बार बतौर जज दिखाई देंगी. उनके साथ ही रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे भील होंगे.