हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचीं Mouni Roy, फोटो देख फैंस बोले- किसे ज्यादा सुंदर कहें आपको या वादियों को

मौनी रॉय की हाल ही में शादी हुई है, वह हनीमून के लिए कश्मीर में हैं. वहां वह अपने पति सूरज के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हनीमून के लिए कश्मीर में मौनी रॉय
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार ने हाल ही में गोवा में ग्रैंड वेडिंग की. दोनों अभी भी अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शादी की फोटो और वीडियो शेयर की. Mouni Roy इन दिनों अपने हनीमून के लिए कश्मीर में हैं. वहां वह अपने पति सूरज के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की छह तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. एक फोटो में मौनी रॉय हाथ में किताब लिए बालकनी पर खड़ी नजर आ रही हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों के चारों ओर का व्यू काफी सुंदर है. मौनी ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है, व्हाट आई सी, व्हाट आई एम रीडिंग. हैजटैग सममून– इंग . 

इससे पहले मौनी रॉय ने अपने हनीमून की एक और तस्वीर शेयर की थी. एक सेल्फी फोटो में उनके पति सूरज भी नजर आए. दोनों स्वेटर पहने हुए हैं और और फोटो के लिए स्माइल कर रहे हैं. कश्मीर की इन प्यारी फोटोज पर एक्टर ओंकार कपूर ने लिखा, “हमीनास्तु हमीनास्तु.” वहीं एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने दिल और दिल की आंखों के इमोजी के साथ रिप्लाई किया.

Advertisement
Advertisement

 
कुछ दिन पहले कपल ने मौनी रॉय की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस -टीवी होस्ट मंदिरा बेदी के घर डिनर पर दिखा. इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मौनी ने लिखा, “मेरी दोस्त मेरे जीवन के सबसे बड़े खजाने में से एक हैं. पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा, “मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं!"

Advertisement

बता दें कि मौनी रॉय ने 27 जनवरी को सूरज नांबियार से गोवा में शादी की थी. कपल ने  पारंपरिक मलयाली शादी के साथ-साथ बंगाली शादी भी की. इसके बाद वेडिंग पूल पार्टी हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान