मौनी रॉय 19 साल पहले दिखती थीं ऐसी, पुरानी फोटो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की एक पुरानी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. लुक देखकर शायद आप पहचान भी ना पाएं कि ये वही मौनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौनी रॉय का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर्स और एक्ट्रेसेज की ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा ही चर्चा में रहती है. वो जरा से वजन बढ़ा या घटा लें तो चर्चा शुरू हो जाती है फिर ब्यूटी करेक्शन सर्जरी के बारे में तो पूछिए ही मत. आज कल कैमरा की नजर इतनी तेज है कि आपकी कोई भी सर्जरी या ट्रीटमेंट छिप नहीं सकता. यही वजह है कि आज जब इन स्टार्स की पुरानी तस्वीरें दिखती हैं ज्यादातर लोग हैरान रह जाते हैं. क्योंकि पहले और अब की तस्वीरों में बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

मौनी रॉय को देखेंगे तो सिर पकड़ लेंगे

सिर पकड़ने से यहां हमारा मतलब है कि आप हैरान रह जाएंगे कि 19 साल की मौनी कैसी दिखती थीं और आज वह पूरी तरह से बदल चुकी हैं. मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के हिट शो 'क्योंकि सास भी कभू बहू थी' से की थी. उस वक्त मौनी केवल 19 साल की थीं. यह शो उस समय अपने पीक पर था. तब स्टार प्लस के शो में मौनी के किरदार को अगली पीढ़ी के बच्चों के बीच पेश किया गया था. एक इंटरव्यू में मौनी ने याद किया था कि वह दिल्ली में अपने कॉलेज के बाहर टहल रही थीं जब किसी ने उनके कंधे पर हाथ रखा और पूछा कि क्या वह ऑडिशन देना चाहती हैं. ऑडिशन 'क्योंकि...' के लिए था जो उस समय सबसे ज्यादा रेटिंग वाला टेलीविजन शो था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मौनी रॉय

मौनी ने कहा, "मैंने सोचा था कि मैं इसे समर जॉब के तौर पर करूंगी और फिर वापस चली जाऊंगी लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ क्योंकि मुझे सच में प्यार हो गया था." मौनी के डेब्यू को लेकर काफी चर्चा हुई थी और उन्होंने याद किया कि वह सिर्फ 3-4 घंटे की नींद लेकर काम करती थीं लेकिन उन्हें हर पल बहुत अच्छा लगता था. "19 साल की उम्र में, यहां आने की कल्पना करें... हमारे काम के घंटे बहुत अलग हुआ करते थे. हम 3-4 घंटे सोते थे और फिर भी मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती थी.” उन्होंने कहा.

Featured Video Of The Day
Kanpur में 'Love Jihad' का खौफनाक मामला! Facebook Friend बना ‘Baby Raja’, सच्चाई जानकर उड़े होश