विवादों के बावजूद नंबर 1 टीवी शो बना तारक मेहता, नंबर 2 पर पहुंची अनुपमा, जानें कौनसे नंबर पर है आपका पसंदीदा टीवी सीरियल

टॉप 10 टीवी सीरियल्स और शो की लिस्ट आ चुकी है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा विवादों के बावजूद टॉप पर दिख रहा है. जबकि अनुपमा पहले पायदान से खिसककर दूसरे पर आ गया है. वहीं गुम हैं किसी के प्यार में की रैंकिग देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टॉप 10 शो और सीरियल्स की देखें लिस्ट
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल्स और शो हम सबका एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन कभी कभी उनकी बदलती कहानी और ट्रैक से हम ऊब जाते हैं, जिसका असर सीरियल्स और शो के टीआरपी चार्ट्स की रैंकिग पर पड़ता है. इसी बीच ऑरमैक्स की सबसे पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट आ गई है, जिसमें विवादों में चल रहा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर है. जबकि अनुपमा के संघर्षों की कहानी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चलिए आपको बताते हैं टॉप 10 सबसे पसंदीदा शो की लिस्ट...

ऑरमैक्स द्वारा शेयर की गई 6 से 12 मई के बीच पसंद किए गए टॉप 10 शो की लिस्ट में पहले पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दूसरे नंबर पर अनुपमा, तीसरे नंबर पर द कपिल शर्मा शो, चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, पांचवें नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में, छठे नंबर इंडिया बेस्ट डांसर, सातवें नंबर पर राधा मोहन, आठवें नंबर पर कुंडली भाग्य, नौंवे नंबर पर कुमकुम भाग्य और दसवें नंबर पर तेजस्वी प्रकाश का सीरियल नागिन 6 है. 

गौरतलब है कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों खबरों में है, जिसका कारण शो में रोशन सोडी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का शो छोड़ना है. वहीं उनके द्वारा प्रोड्यूसर असित मोदी और टीम पर लगाए गए इल्जाम हैं. 

सीरियल अनुपमा की बात करें तो अनुज का माया का साथ देना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते सीरियल पहले नंबर से लुढक कर दूसरे नंबर पर आ गया है. गुम हैं किसी के प्यार में की बात करें तो सई की डॉक्टर सत्या से शादी ने कहानी में नया ट्विस्ट फैंस को खास पसंद आता नहीं दिख रहा है, जिसका अंदाजा लिस्ट को देखकर लगाया जा सकता है.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए