भाग्यश्री और क्रिकेटर श्रीकांत से टकराएंगी Monalisa, ‘स्मार्ट जोड़ी’ में पति संग उतरेंगी मुकाबले में

फेमस रियलिटी शो नच बलिये से देश भर में अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मोनालिसा और विक्रांत स्मार्ट जोड़ी में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

फेमस रियलिटी शो नच बलिये से देश भर में अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार ये जोड़ी लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस नये रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी' में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं, जो 26 फरवरी से ऑन एयर हो रहा है. यह रियलिटी शो एक अनोखे फॉर्मेट में है, जिसमें अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आ रही हैं, जिसमें विक्रांत और मोनालिसा को पार्टिसिपेट करने का मौका मिला है. 

विक्रांत सिंह राजपूत ने इस शो को लेकर कहा कि यह शो अपने आप में अलग है. इस शो में 10 कपल्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें आपको दिखाना होता है कि आप कैसे दूसरे से अलग हैं. इसमें 83 वर्ल्ड कप के क्रिकेटर श्रीकांत जैसे सेलिब्रिटी अपनी वाइफ के साथ शामिल हो रहे हैं. बता दें कि विक्रांत इन दिनों जीटीवी के शो 'अगर तुम ना होते' में भी नजर आ रहे हैं. साथ ही कई भोजपुरी और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसी बीच जब स्टार प्लस की ओर से उन्हें इस अनोखे शो में मौका मिला, तो इससे भी स्वीकार किया. जानकारों का मानना है कि विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी है. यह शो के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दोनों ने जिस तरह नच बलिये में लोगों का दिल जीत लिया था. यहां उससे ज्यादा की उम्मीद भी है.

‘स्मार्ट जोड़ी' नामक इस रियलिटी शोमें कुल 10 चर्चित जोड़ियां दर्शकों का उत्साह बढ़ाने की अग्निपरीक्षा में उतर रही है. विक्रांत - मोनालिसा के अलावा इस शो में हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी, मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जैन और विक्की जैन, 'गुम है किसीके प्यार में' शो के लीड नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा भट्ट,  1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ओपनिंग बैट्समैन रह चुके क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत, टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी बिजलानी, कॉमेडियन बलराज और उनकी पत्नी दीप्ति तुली, राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन, गायक अंकित तिवारी और उनकी पत्नी पल्लवी शुक्ला तिवारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतु राठी तनेजा भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News