मोनालिसा ने वीडियो शेयर कर पूछा कि 'पटना' कहां है? शख्स ने ऐसा दिया जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट 

मोनालिसा का हाल ही में शेयर की गई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. फैंस इस वीडियो को देख अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोनालिसा का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने चुलबुले अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रीय रहती हैं. साथ ही वे अपने फैंस के साथ अपनी पोस्ट के माध्यम से लगातार जुड़ी रहती हैं. मोनालिसा जब से बिग बॉस के घर का हिस्सा बनी हैं तब से उनकी पॉपुलेरिटी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. उनके शेयर किए गए पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं. पहले उनका ड्रीम गर्ल गाने पर वीडियो काफी पसंद किया गया था. वहीं अब उनका एक फनी वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. 

इस वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं कि आप कहां से हैं. जिसके बाद दूसरा शख्स कहता है कि पटना से, फिर मोनालिसा पूछती हैं कि पटना कहां है? वहीं शख्स फनी जवाब देते हुए कहता है जहां आप कहें. एक्ट्रेस का यह वीडियो काफी फनी है. फैंस के इस वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'इससे ज्यादा फनी और कुछ नहीं हो सकता', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'इस लुक में यह वीडियो काफी सूट कर रही है.' बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

मोनालिसा  के काम की बात करें को वे इन दिनों टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में नजर आ रही हैं. इस सीरियस से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. मोना के बारे में आपको खास बात बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा विस्वास है. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने कोलकाता में की थी. वहीं इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मोनालिसा रखा लिया था.  वे सीरियल 'नजर' में डायन के किरदार में देखी गई थीं. वे इस किरदार के बाद काफी फेमस हुई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case
Topics mentioned in this article