मालदीव में दिखा मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज, यूं मस्ती में पार्टी करती आईं नजर...देखें Video

मोनालिसा ने मालदीव वेकेशन के दौरान बनाया गया एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं खूबसूरत मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. मोनालिसा ने मालदीव वेकेशन के दौरान बनाया गया एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa Video) अलग ही अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वे मालदीव वेकेशन का ब्रेसबी से इंतजार कर रहीं थीं. 

मोनालिसा के डांस वीडियो को फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं. मोनालिसा ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "क्या आप मुझ पर रेडियम देख सकते हैं?? काफी दिनों के बाद पार्टी कर रही हूं". वीडियो में मोनालिसा चेहरे पर रेडियम की कई सारी बिंदिया लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. ये रेडियम कम रोशनी में भी चमक रहे हैं. डीजे की धुन पर अपनी मस्ती में डांस करती मोनालिसा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.  

मोनालिसा के साथ ही उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी छुट्टियां मना रहे हैं. अपने वेकेशन की फोटोज को मोनालिसा लगातार अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स तक पहुंचा रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका सिजलिंग अवतार देखने को मिला था. बता दें, इन दिनों  मालदीव बॉलीवुड व टीवी सितारों का फेवरेट डेस्टिनेशन बना हुआ है. हाल ही करीना-सैफ भी छुट्टियां मनाने मालदीव गए हुए थे. इसके अलावा तनीषा मुखर्जी, एली अवराम, सना खान, हंसिका मोटवानी, मौनी राय सहित कई सेलेब्रिटीज भी यहां वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचे थे. 

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत