मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा में धूम मचाने के बाद इन दिनों टीवी पर भी खूब नजर आ रही हैं. लेकिन इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर वे फैन्स के लिए खूब मजेदार वीडियो भी शेयर करती हैं. मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक वीडिय शेयर किया है जिसमें वह स्कूटर पर नजर आ रहे हैं. स्कूटर विक्रांत चला रहे हैं और मोनालिसा (Monalisa Video) बैक सीट पर बैठी हैं. हालांकि मोनालिया का यह गोवा का वीडियो है लेकिन यह थ्रोबैक है. कुछ समय पहले ही वह गोवा गई थीं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा (Monalisa Instagram) पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ स्कूटर र बैठ मौसम का मजा ले रही हैं. मोनालिसा अपने बिजी शेड्यूल से अपने और विक्रांत के क्वालिटी टाइम के लिए समय निकाल ही लेती हैं. कपल का यह रोमांटिक अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है. दोनों की जोडी सोशल मीडिया पर खास पसंद की जाती हैं. मोनालिसा को पॉपुलेरिटी बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद मिली, खास बात तो ये है कि बिग बॉस का सफर मोनालिसा के लिए काफी स्पेशल और यादगार रहा, क्योंकि उनकी शादी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के घर में हुई थी.
मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में नजर आ रही हैं. मोना के बारे में आपको खास बात बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा विस्वास है. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने कोलकाता में की थी. वहीं इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मोनालिसा रखा लिया था. वे सीरियल 'नजर' में डायन के किरदार में देखी गई थीं. वे इस किरदार के बाद काफी फेमस हुई थीं.