मोनालिसा ने खेत में खड़े होकर किया अंग्रेजी गाने पर ऐसा डांस की फैंस भी बोले- Once More

काली और ग्रे कलर की साड़ी में मोनालिसा का लुक देखने लायक है. वहीं हाल ही में शेयर की गई वीडियो में मोनालिसा खेत में खड़ी नजर आ रही हैं और अंग्रेजी गाने पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा (Monalisa) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा में धूम मचाने के बाद अब मोनालिसा (Monalisa) टीवी सीरियल्स में नजर आ रही हैं. पहले डायन के किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया था और अब सोशल मीडिया पर रील्स फैंस को आए दिनों क्रेजी बना रही हैं. 
मोनालिसा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं. जो अपनी हर एक अपडेट अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने एक डांस वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में मोनालिसा का अंदाज काबिले तारीफ है. अब तक इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


खेत में किया गजब का डांस 
काली और ग्रे कलर की साड़ी में मोनालिसा का लुक देखने लायक है. वहीं हाल ही में शेयर की गई वीडियो में मोनालिसा खेत में खड़ी नजर आ रही हैं और अंग्रेजी गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा का डांस देखने लायक है. फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- क्या बात है मोनालिसा, वहीं फैंस बोले- Once More.

बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं मोनालिसा 
बता दें कि मोनालिसा  (Monalisa) का असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोनालिसा 'बिग बॉस सीजन 10' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. जिसके बाद वे काफी पॉपुलर हो गईं. यह ही नहीं बिग बॉस के घर में मोनालिसा की उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह के साथ शादी भी हुई थी. दोनों अब भी साथ हैं, वहीं मोनालिसा के फैंस अब गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें को इन दिनों मोनालिसा टीवी सीरियल' नमक इश्क' का में नजर आ रही हैं

Featured Video Of The Day
Delhi Red Fort Blast में Hindu Muslim एंगल, बीच डिबेट भिड़े Maulana Rashidi | Delhi Blast News