मोनालिसा ने इमरान हाशमी के सॉन्ग 'लुट गए' पर यूं किया डांस, खूब वायरल हो रहा Video

मोनालिसा (Monalisa) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लुट गए' (Lut Gaye Song) पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा (Monalisa) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस को लेकर भी खूब जानी जाती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के गाने 'लुट गए' (Lut Gaye Song) पर शानदार डांस कर रही हैं. उनके वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में मोनालिसा का डांस और उनकी अदाएं तारीफ के लायक हैं. इस वीडियो को अभी तक 41 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा: "अब इस सॉन्ग पर हम लुट गए." बता दें कि कुछ दिन पहले 'लुट गए' (Lut Gaye Song) सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने को पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने गाया है.

मोनालिसा (Monalisa) की बात करें तो उनता असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा (Monalisa) स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?