Monalisa ने 'दीदार दे' सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, एक्ट्रेस का Video हुआ वायरल

मोनालिसा (Monalisa) ने इस डांस वीडियो को थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा (Monalisa) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने नए-नए डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फैन्स को एंटरटेन करती हैं. उनके वीडियो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. मोनालिसा (Monalisa) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'दीदार दे' (Deedar De) सॉन्ग पर जोरदार डांस कर रही हैं. उनका यह डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. मोनालिसा (Monalisa Dance Video) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

मोनालिसा (Monalisa) का इस वीडियो में अलग-अलग लुक देखनो को मिल रहा है. फैन्स उनके डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. अभी तक उनके वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 38 वर्षीय मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. 

मोनालिसा (Monalisa) स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' (Namak Ishq Ka) से धमाल मचा रही हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?